img-fluid

सूची से नाम कटा तो कांग्रेस के 150 वकील लड़ेंगे मतदाताओं के लिए

November 24, 2025

  • मतदाता सूची पुनरीक्षण के दूसरे दौर की कांग्रेस ने शुरू की तैयारी
  • पूरे प्रदेश में 150 वकील लगाकर काटे गए नाम की लड़ेंगे लड़ाई

इंदौर। कांग्रेस ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के दूसरे दौर के लिए तैयारी शुरू कर दी है। पूरे प्रदेश में 150 वकील चयनित किए गए हैं। इन वकीलों के माध्यम से उन लोगों की लड़ाई को लड़ा जाएगा, जिनके नाम मतदाता सूची से इस पुनरीक्षण में काटे गए हैं।
मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य के लिए अब 6 दिन का समय शेष बचा है। भाजपा और कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए गए बूथ लेवल के एजेंट अपने-अपने बूथ पर सही लोगों के नाम काटने से बचने की कोशिश कर रहे हैं तो मर चुके तथा शिफ्ट हो चुके लोगों के नाम को हटवाने के लिए भी जोर लगा रहे हैं।


पुनरीक्षण के आधार पर मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। इस प्रशासन पर सभी से दावे-आपत्ति बुलाए जाएंगे। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने दूसरे दौर में होने वाले दावे-आपत्ति के कार्य के लिए तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस के प्रदेश संगठन मंत्री संजय कामले ने बताया कि पार्टी द्वारा 150 वकील चयनित किए गए हैं। इन वकीलों के माध्यम से इस दूसरे दौर में उन लोगों की लड़ाई को लड़ा जाएगा, जिनके नाम इस पुनरीक्षण में मतदाता सूची से गलत तरीके से हटाए जाएंगे। इसके लिए अब प्रदेश कांग्रेस द्वारा इन वकीलों का प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद हर जिले में दो वकीलों की तैनाती की जाएगी।

पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की मीटिंग 28 को
इसके साथ ही कांग्रेस द्वारा पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक 28 नवंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बुलाई गई है। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव हरीश चौधरी द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार इस बैठक में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के अभियान के दौरान हुए कामों की समीक्षा की जाएगी। कमेटी के सदस्यों द्वारा इस बैठक में इस अभियान में हुई गड़बडिय़ों की जानकारी भी सभी से साझा की जाएगी। इस बैठक में कांग्रेस द्वारा आने वाले समय के लिए रणनीति भी तैयार की जाएगी।

Share:

  • सफाई में बाधक बन रहे वाहन निगम की टीमों ने किए जब्त

    Mon Nov 24 , 2025
    खुले में कचरा फेंकने वालों पर भी निगरानी के लिए कैमरे लगाए निगमायुक्त ने किया दौरा इन्दौर। गाडराखेड़ी क्षेत्र में कई जगह सडक़ किनारे खड़े वाहनों के कारण सफाई व्यवस्था पूरी तरह नहीं हो पा रही थी और आज सुबह जब निगमायुक्त वहां दौरा करने पहुंचे तो शिकायतें मिलने पर उन्होंने तत्काल रिमूवल और यातायात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved