img-fluid

आज नहीं तो कल सच्चाई की जीत होती है… कोर्ट के फैसले के बाद पहली बार बोले राहुल गांधी

August 04, 2023

नई दिल्ली। राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। उन्होंने छोटे से वक्तव्य में कहा कि आज नहीं तो कल सच्चाई की जीत होती है। उन्होंने कहा कि मेरा रास्ता साफ है। मेरे दिमाग में आगे क्या करना है उसे लेकर स्पष्टता है। इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कुछ भी हो मेरी जिम्मेदारी वही रहेगी।

दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बोलते हुए राहुल ने कहा कि आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसो सच्चाई की जीत होती है लेकिन चाहे जो हो मेरा रास्ता साफ है। मुझे क्या करना है, मेरा क्या काम है उसे लेकर मेरे दिमाग में स्पष्टता है। जिन लोगों ने हमारी मदद की और जनता ने जो प्यार और साथ दिया उसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद। सुप्रीम कोर्ट के ‘मोदी’ उपनाम टिप्पणी मानहानि मामले में सजा पर रोक लगाए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली बार मीडिया को संबोधित किया।


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इससे पहले कहा कि तहेदिल से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। संविधान अभी जिंदा है। न्याय मिल सकता है इसकी आस बनी हुई है। केवल राहुल की जीत नहीं, देश के लोगों को बहुत बड़ा फायदा हुआ। जो एक व्यक्ति लड़ता है, सच्चाई के लिए देश के युवाओं के लिए देश की महंगाई के खिलाफ जो व्यक्ति लड़ते लड़ते कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4 हजार किलोमीटर से ज्यादा चलकर गरीबों से मिले, बच्चों से मिले,डॉक्टर, इंजीनियर सभी लोगों से मिले और आज मैं समझता हूं उन सबकी दुआएं हमारे साथ है।

Share:

  • मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने

    Fri Aug 4 , 2023
    नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने शुक्रवार को मणिपुर मुद्दे पर (On Manipur Issue) विपक्ष पर (On Opposition) चर्चा से भागने (Running Away from Discussion) का आरोप लगाया (Accused) । ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मणिपुर पर चर्चा (संसद सत्र के पहले दिन) होनी चाहिए थी, लेकिन विपक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved