img-fluid

वन बिग ब्यूटीफुल बिल अगर पारित हुआ तो अगले ही दिन बनाऊंगा नई पार्टी एलॉन मस्क ने दी डोनाल्ड ट्रंप को खुली चुनौती

July 01, 2025

नई दिल्ली. कभी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के करीबी सहयोगी और सलाहकार रहे अरबपति एलॉन मस्क (Elon Musk) ने अमेरिकी राष्ट्रपति के “वन बिग, ब्यूटीफुल बिल” (One Big Beautiful Bill) की फिर से कड़ी आलोचना की है. मस्क ने ट्रंप के बहुचर्चित बिल को पागलपन और आम करदाताओं पर बोझ बताया है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी (Warning) दी है कि अगर सीनेट इस बिल को मंजूरी देती है, तो वह अगले दिन “अमेरिका पार्टी” (America Party) नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी लॉन्च करेंगे.



यह विधेयक ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की प्रमुख नीति है, जिसमें रक्षा, ऊर्जा और सीमा सुरक्षा के लिए बड़े बजट की मांग की गई है, लेकिन पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं में कटौती का भी प्रावधान है. कांग्रेस के बजट कार्यालय ने बताया कि अगले दस वर्षों में, बिल राष्ट्रीय घाटे को लगभग 3.3 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ा देगा

मस्क का सीधा हमला: “यह ‘पॉर्की पिग पार्टी’ है”
मस्क ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “यह विधेयक पांच ट्रिलियन डॉलर की रिकॉर्ड ऋण सीमा बढ़ाता है. यह स्पष्ट है कि हम अब एक पार्टी वाले देश में रहते हैं- ‘पॉर्की पिग पार्टी’! अब समय आ गया है एक ऐसी नई पार्टी का जो वाकई लोगों की परवाह करती हो.”

उन्होंने रिपब्लिकन नेताओं, खासकर हाउस फ्रीडम कॉकस के चेयरमैन एंडी हैरिस पर भी तीखा हमला बोला और कहा, “अगर आप सरकारी खर्च कम करने के नाम पर चुने गए हैं और फिर सबसे बड़ी कर्ज सीमा बढ़ाने वाले बिल के लिए वोट करते हैं, तो आपको शर्म आनी चाहिए.”

अगर बिल पास हुआ तो अगले दिन नई पार्टी बनेगी- मस्क
एलॉन मस्क ने साफ शब्दों में कहा, “अगर यह पागलपन भरा बिल पास होता है, तो अगले ही दिन ‘अमेरिका पार्टी’ की शुरुआत करूंगा. हमें डेमोक्रेट-रिपब्लिकन के इस यूनिपार्टी सिस्टम का विकल्प चाहिए, ताकि आम लोगों की आवाज़ उठ सके.”

ट्रंप से दोस्ती टूटी, अब सियासी तल्खी
कभी ट्रंप के करीबी सलाहकार रहे एलॉन मस्क को ‘गवर्नमेंट एफिशिएंसी विभाग’ का प्रमुख भी बनाया गया था, लेकिन जल्द ही दोनों के बीच मतभेद गहराने लगे. मस्क ने दावा किया कि उनके समर्थन के बिना ट्रंप चुनाव हार जाते.

5 जून को मस्क ने पोस्ट किया, “मेरे बिना, ट्रंप चुनाव हार जाते, डेमोक्रेट हाउस को नियंत्रित करते और सीनेट में रिपब्लिकन के 51-49 सदस्य होते. ट्रंप ने भी पलटवार किया, मस्क को ‘असभ्य’ कहा, लेकिन फिर एक रैली में उन्हें “स्मार्ट और शानदार व्यक्ति” बता दिया.

Share:

  • भारत कृषि उत्पादों पर नहीं देगा रियायत! US के साथ व्यापार-समझौते पर बातचीत गतिरोध

    Tue Jul 1 , 2025
    वाशिंगटन। भारत और अमेरिका (India and America) के बीच व्यापार समझौते (Trade agreement ) को लेकर बातचीत फिलहाल गतिरोध की स्थिति में पहुंच गई है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) द्वारा निर्धारित 8 जुलाई की समयसीमा भी तेजी से नजदीक आ रही है। यदि दोनों पक्षों के बीच कोई समझौता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved