
नई दिल्ली। अभिनेता से भारतीय जनता पार्टी के नेता बने मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने मंगलवार को सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) में बदलाव को लेकर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) की भारत को दी गई ताजा चेतावनी की आलोचना की। कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए, मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, “अगर ऐसी बातें करते रहेंगे और हमारी ख़ुफ़िया एजेंसी सनक गई, तो फिर एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेगा।”
पाकिस्तान पर तंज कसते हुए भाजपा नेता ने आगे कहा, “हमने एक बांध बनाने के बारे में भी सोचा है जहां 140 करोड़ लोग पेशाब करेंगे। उसके बाद, हम बांध खोल देंगे, और सुनामी आ जाएगी। मुझे पाकिस्तान के लोगों से कोई शिकायत नहीं है। मैंने यह सब उनके (बिलावल भुट्टो) लिए कहा है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved