
मुंबई। मार्केट (Market) में प्याज (Onion) के दाम में बढ़ोतरी (price hike) होने लगी है। इसी वजह से केंद्र सरकार (Central government) ने प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी (import duty) लगाने का फैसला किया, जिसके बाद से महाराष्ट्र में किसान और व्यापारी संगठनों की तरफ से नाराजगी जताई गई है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दादा भूसे की तरफ से बड़ा बयान दिया गया है।
उन्होंने सोमवार को कहा कि अगर लोग दो से चार महीने तक प्याज नहीं खाएंगे तो कोई खास फर्क नहीं पडे़गा। एकनाथ शिंदे सरकार में PWD मंत्री दादा भूसे ने कहा कि सरकार द्वारा प्याज के निर्यात इंपोर्ट ड्यूटी लगाने का फैसला उचित समन्वय के साथ लिया जाना चाहिए था।
दादा भूसे ने कहा कि अगर आप 10 लाख रुपये के वाहन का इस्तेमाल कर सकते हैं तो आप रिटेल रेट से 10 रुपये या 20 रुपये महंगी सब्जी भी खरीद सकते हैं। जो लोग प्याज नहीं खरीद सकते, वो अगर दो-चार महीने तक इसे नहीं खाएंगे तो कोई फर्क नहीं पढ़ेगा। इस दौरान उन्होंने यहा भी कहा कि कभी-कभी प्याज का भाव 200 रुपये प्रति क्विंटल हो जाता है तो कभी-कभी 2,000 रुपये प्रति क्विंटल हो जाता है। इसपर चर्चा की जा सकती है और कोई ऐसा समाधान निकाला जा सकता है, जिससे सभी सहमत हों।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved