img-fluid

निगम 3 साल का जश्न मनाएगा तो भाजपा 25 साल की बात करेगी

July 29, 2025

अधिकांश पार्षदों की कार्यक्रम के आयोजन में कोई रुचि नहीं

इंदौर। इंदौर (Indore) नगर निगम परिषद (Municipal Council) द्वारा अपने कार्यकाल के 3 वर्ष पूरे होने पर 5 अगस्त को जश्न मनाया जाएगा, जबकि भाजपा (BJP) द्वारा निगम में अपनी पार्टी की सत्ता के 25 साल होने का जश्न मनाया जाएगा।



शहर भाजपा कार्यालय पर कल इस जश्न को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में हर पार्षद को अपने वार्ड में कार्यकाल के 3 साल पूरे होने के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें पार्षदों से कहा गया कि उन्हें अपने वार्ड में पिछले 3 साल में कराए गए पांच बड़े प्रमुख काम जनता के सामने रखना हैं। इसके साथ ही इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन करना है और उस कार्यक्रम में कम से कम 1000 लोगों की उपस्थिति हर वार्ड में होना चाहिए। जब यह निर्देश दिया जा रहा था तो अधिकांश पार्षद इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से सहमत नहीं थे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा अपनी परिषद के कार्यकाल के 3 साल पूरे होने के मौके पर जश्न का आयोजन किया जा रहा है। उनके द्वारा अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड भी जनता के बीच में रखा जाएगा। भाजपा द्वारा नगर निगम में अपनी 25 साल की परिषद के मौके पर जश्न का एक बड़ा कार्यक्रम रखा जा रहा है। इस कार्यक्रम की रूपरेखा अब तैयार की जाएगी। यह भी कोशिश की जाएगी कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चाहे वर्चुअल जुड़ें, लेकिन शामिल हों। इस कार्यक्रम की रूपरेखा सभी विधायकों से चर्चा कर तैयार की जाएगी।

फिर हुई अधिकारियों की शिकायत
भाजपा के पार्षद बैठें और चर्चा में नगर निगम के अधिकारियों की शिकायत नहीं हो, ऐसा तो संभव ही नहीं है। कल भी भाजपा कार्यालय की बैठक में कमल वाघेला ने जहां नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा की शिकायत की तो वहीं दूसरे पार्षद भी अधिकारियों की शिकायत करने के लिए उत्साहित नजर आए। इस शिकायत के सिलसिले को तत्काल यह कहकर रोक दिया गया कि अभी हम केवल जश्न की बात करने के लिए बैठे हैं।

Share:

  • शेयर और क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर हर माह शहर में ठगा रहे हैं 114 लोग

    Tue Jul 29 , 2025
    इन्दौर। शेयर मार्केट (Share Market) और क्रिप्टो करंसी (crypto currency) में निवेश के नाम पर सबसे अधिक ठगी हो रही है। साल के सात माह में साइबर ठगों (cyber thugs) ने इंदौर के 800 लोगों को ठगी का शिकार बनाया और करोड़ों का चूना लगाया है। इस हिसाब से हर माह शहर में 114 लोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved