img-fluid

15 दिन में मांगें नहीं मानीं तो… किसान नेताओं की केंद्र को चेतावनी

August 22, 2022

नई दिल्ली: जंतर मंतर पर किसान संगठनों (Farmer’s Organizations) की ओर से आयोजित एक दिन की महापंचायत सोमवार शाम को खत्म को गई. इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनीतिक) ने घोषणा की कि उन्होंने सरकार को मांगे पूरी करने के लिए 15 दिन का समय दिया है और यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो 15 दिन बाद आंदोलन तेज हो सकता है. इसी के साथ किसानों के नेता शिवकुमार कक्का ने जानकारी दी कि मंगलवार को रकाबगंज गुरुद्वारे में किसान मोर्चे की बैठक जहां किसान नेता आगे की रणनीति बनाएंगे.

किसान महापंचायत का नेतृत्व कर रहे नेताओं में शिवकुमार कक्का ने इस दौरान कहा था कि हम नॉन पॉलिटिकल ही रहेंगे. वहीं दूसरी तरफ इस क‍िसान महापंचायत को लेकर सवाल भी खड़े हुए. इसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने अपना आध‍िकार‍िक स्‍पष्‍टीकरण भी जारी किया. जिसके बाद ये स्पष्ट हो गया था कि इस व‍िरोध का आह्वान भारतीय क‍िसान यून‍ियन के गैर-राजनीत‍िक क‍िसान संगठन बीकेयू एकता सिधुपुर के जगजीत सिंह डल्लेवाल ने क‍िया है ज‍िसको देशभर की करीब 40 से ज्‍यादा किसान संगठनों का समर्थन बताया जा रहा है.


एसकेएम ने मीड‍िया को जारी एक स्‍पष्‍टीकरण में साफ कहा था क‍ि सोमवार को जंतर-मंतर पर बुलाई क‍िसान महापंचायत या व‍िरोध संयुक्त किसान मोर्चा का आह्वान नहीं है. यह आह्वान 2020-21 के किसानों के विरोध के दौरान एसकेएम का हिस्सा रही कुछ क‍िसान यून‍ियनों की ओर से क‍िया गया है. बीकेयू एकता सिद्धूपुर के जगजीत सिंह दल्लेवाल इस विरोध का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि बाकी किसान संघ और नेता इसका हिस्सा नहीं हैं.

इस महापंचायत में राष्‍ट्रीय क‍िसान मजदूर महासंघ, भारतीय क‍िसान यून‍ियन अम्‍बाबता, भारतीय क‍िसान यून‍ियन स‍िरसा, भारतीय क‍िसान एकता, भारतीय क‍िसान यून‍ियन खौसा, भारतीय क‍िसान नौजवान यून‍ियन, अन्‍नदाता कि‍सान यून‍ियन हर‍ियाणा, बुंदेलखंड क‍िसान यू‍न‍ियन, भारतीय क‍िसान मजदूर यून‍ियन, हर‍ियाणा क‍िसान यूनियन, खेती बचाओ मोर्चा, क‍िसान मजदूर महासंघ ओड‍िसा, भारतीय क‍िसान यून‍ियन असली अराजनैत‍िक, भारतीय क‍िसान यून‍ियन खेती बचाओ, राष्‍ट्रीय क‍िसान संगठन आद‍ि प्रमुख तौर पर शामिल रहे.

Share:

  • LIC हाउसिंग फाइनेंस में होम लोन्स की EMI बढ़ेगी, कंपनी ने PLR में की बढ़ोतरी

    Mon Aug 22 , 2022
    नई दिल्ली: देश की प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, अगर आपने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से लोन ले रखा तो ज्यादा ईएमआई देने के लिए तैयार हो जाइए. कंपनी ने अपनी प्राइम लेंडिंग रेट (PLR) में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved