img-fluid

ठीक से हुई जांच तो 20 साल के लिए तिहाड़ जेल जाएंगे केजरीवाल: संदीप दीक्षित

January 29, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि दिल्ली दंगों के दौरान अरविंद केजरीवाल कहां थे? कहां छिपे थे? शराब नीति में भ्रष्टाचार का स्तर सब जानते हैं. दिल्ली की जनता यह समझने की जरूरत है कि 10 साल पहले उन्होंने किस भ्रष्ट आदमी को अपना मुख्यमंत्री चुना था. अगर पुलिस उसकी ठीक से जांच करती है, तो मुझे नहीं लगता कि वह अगले 15-20 साल तक तिहाड़ से बाहर आ पाएगा. बिना किसी सबूत के दूसरी सरकार पर नरसंहार का गंभीर आरोप लगाया है.

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि वह अलग राजनीति करेंगे, छोटी कार में आते हैं, लेकिन ‘शीश महल’ में रहते हैं.


पटपड़गंज रैली में राहुल गांधी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अलग तरह से राजनीति करने का वादा किया था, लेकिन दिल्ली को सबसे बड़ा शराब घोटाला दे दिया. हम भय और नफरत का नहीं, बल्कि प्रेम और एकता का हिंदुस्तान चाहते हैं. इस बीच आरएसएस और भाजपा भाइयों, धर्मों और जातियों के बीच विभाजन पैदा करते हैं. दिल्ली हिंसा के दौरान वह कहीं नहीं थे.

उन्होंने साफ-सुथरी राजनीति का वादा किया था, फिर भी उनके शासन में सबसे बड़ा शराब घोटाला सामने आया. नरेंद्र मोदी जी ने मुझे घर से बाहर निकाल दिया और मैंने उन्हें चाबियां देते हुए कहा, ‘ले जाओ, मुझे इसकी जरूरत नहीं है. लेकिन केजरीवाल ‘शीश महल’ में रहते हैं.

Share:

  • स्टीव स्मिथ ने सिर्फ 1 रन से रच दिया इतिहास, कोहली-विलियमसन को एक साथ पछाड़ा

    Wed Jan 29 , 2025
    डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में स्मिथ ने पहला रन बनाते ही इतिहास रच दिया. अब स्मिथ के क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉर्मेट में 10 हजार रन पूरे हो गए हैं. ये कारनामा टेस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved