
सीतामढ़ी । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि अगर वोट का अधिकार समाप्त हो गया या वोट कट जाएगा (If the Right to Vote is Abolished or Votes are Cut) तो गरीबों के पास कुछ नहीं बचेगा (The Poor will be left with Nothing) ।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के क्रम में सीतामढ़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार में एसआईआर के जरिए काटे गए नामों को लेकर चुनाव आयोग को घेरा । उन्होंने कहा कि ये अभी वोट काटे गए हैं, लेकिन नए नाम जोड़े भी जाएंगे। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर वोट का अधिकार समाप्त हो गया या वोट कट जाएगा तो गरीबों के पास कुछ नहीं बचेगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अभी वोट काटा जा रहा है, उसके बाद राशन कार्ड समाप्त किया जाएगा और उसके बाद जमीन छीन ली जाएगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में वोट चोरी कर सत्ता में पहुंचे हैं। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में हमारे गठबंधन को अधिक सीटें आईं, लेकिन चार महीने बाद हुए विधानसभा चुनाव में हमारा गठबंधन दिखा तक नहीं।
उन्होंने आरोप लगाया कि यहां लाखों नाम जोड़कर वोट चोरी की गई। कांग्रेस नेता ने बिहार में इस यात्रा की शुरुआत करने के उद्देश्य को लेकर कहा कि चुनाव आयोग को यह पता चल जाए कि बिहार की जनता होशियार है। उन्होंने संविधान की चर्चा करते हुए कहा कि आजादी के पहले दलित को अछूत कहा जाता था। आजादी के बाद संविधान के जरिए उन्हें अधिकार दिए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार की मतदाता सूची से जो 65 लाख नाम काटे गए हैं, उनमें दलित, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक, गरीब, और किसान शामिल हैं, इसमें एक अमीर का नाम नहीं है। ये गरीबों का अधिकार छीनना चाहते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved