
इंदौर (Indore)। शहर की सड़कों की जर्जर हालत और अधूरे रेस्टोरेशन कार्यों को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से वे लगातार फील्ड पर उतरकर सड़कों की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। मंगलवार को महापौर ने वार्ड क्रमांक 12 में स्थानीय पार्षद सीमा डाबी के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन महीने पहले स्टॉर्म वॉटर लाइन डालने के बाद भी सड़क का रेस्टोरेशन कार्य अधूरा पाया गया। इस लापरवाही पर महापौर ने जोनल अधिकारी और ठेकेदार दोनों को फटकार लगाते हुए सख्त लहजे में कहा “सात दिन में काम पूरा करो, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहो।”
महापौर ने मौके पर ही ठेकेदार को फोन लगाकर स्पीकर पर बातचीत की और पूछा कि तीन महीने बीत जाने के बाद भी सड़क की मरम्मत क्यों नहीं की गई। ठेकेदार द्वारा इंजीनियर का नाम लेने पर महापौर ने तत्काल संबंधित इंजीनियर को भी फटकार लगाई और कहा कि “काम की जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता।”
View this post on Instagram
महापौर भार्गव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन ठेकेदारों द्वारा निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा नहीं किया जा रहा, उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाए। साथ ही जोनल अधिकारी को आदेश दिया कि वे सात दिनों के भीतर सड़क रेस्टोरेशन कार्य पूर्ण करवाएं, अन्यथा सीधी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
शहरवासियों ने महापौर के इस सख्त और सक्रिय रवैये की सराहना की है। लोगों का कहना है कि महापौर का इस तरह से मैदानी स्तर पर निरीक्षण करना और अधिकारियों को जवाबदेह बनाना शहर में विकास कार्यों की रफ्तार को और तेज करेगा। गौरतलब है कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव बीते कुछ दिनों से शहर के विभिन्न वार्डों में औचक निरीक्षण कर रहे हैं और जहां भी लापरवाही दिखाई दे रही है, वहां मौके पर ही कार्रवाई के निर्देश दे रहे हैं। उनका यह सख्त रुख शहर की कार्यसंस्कृति में अनुशासन लाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved