img-fluid

10 दिन में हालात नहीं बदले तो इंदौर से देवास तक करेंगे पदयात्रा

June 28, 2025

  • ट्रैफिक जाम के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोला
  • दोनों मृतकों के परिवार को 50-50 लाख देने की मांग, मौत होने से पहले भी किसानों ने उठाई थी हालात बदलने के लिए आवाज
  • अध्यक्ष पद के 7 दावेदार एक साथ आए

इंदौर। डकाच्या से अर्जुन बड़ौदा के बीच लगे जाम के कारण दो लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस मौत के पहले से ही किसान इस क्षेत्र में हालात सुधारने की आवाज उठा रहे थे। इस आवाज को किसी ने नहीं सुना। अब किसानों ने मांग की है कि मरने वालों के परिजनों को 50-50 लाख का मुआवजा दिया जाए। 10 दिन में यदि इस क्षेत्र में हालात नहीं सुधारे गए तो किसान देवास तक पदयात्रा करेंगे। किसान नेता हंसराज मंडलोई ने कहा कि हम लगातार मांग कर रहे थे और आंदोलन कर रहे थे कि निरंजनपुर से शिप्रा एवं देवास तक जो महाजाम लग रहा है इसके संबंध में जवाबदार नेता एवं अधिकारी कार्रवाई करें। मांगलिया रेलवे क्रॉसिंग पर जो रोड बंद किया गया है, उसके साइड में गिट्टी-मुरम डालकर रोड को चालू किया जाए। इसके साथ ही वैकल्पिक रास्ते को सुधार कर चालू किया जाए, परंतु किसानों की नहीं सुनी गई। इस लापरवाही का यह नतीजा रहा कि दो लोगों की मौत हो गई। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने प्रश्न उठाया आखिरकार इन सब स्थिति का जिम्मेदार कौन है?


मंडलोई ने कहा कि हम क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट से लगातार मांग करते रहे कि इस समस्या का स्थायी समाधान करें, परंतु उनके द्वारा भी ध्यान नहीं दिया गया। मांगलिया टोल कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए जिम्मेदार नेताओं और अधिकारियों ने मांगलिया से व्यासखेड़ी के रोड को बंद कराया, जिसके परिणामस्वरूप बायपास एवं पुराने मुंबई-आगरा रोड पर निरंजनपुर से देवास तक जाम लगा। इस जाम के कारण मृत गारीपीपल्या गांव के संदीप पटेल की उम्र मात्र 32 वर्ष थी। वह अगरबत्ती फैक्ट्री में चौकीदार का काम करते हुए अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं। इसी प्रकार अर्जुन बड़ौदा के पास महाजाम में फंसकर बिजलपुर निवासी 62 वर्षीय किसान कमल पांचाल की कार्डियक अटैक के कारण मौत हो गई। मंडलोई ने दोनों परिवारों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के साथ उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। इसके साथ ही निरंजनपुर से देवास तक लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने एवं मांगलिया रेलवे क्रॉसिंग का वैकल्पिक रास्ता जल्द से जल्द चालू करने की भी मांग की है। मंडलोई ने चेतावनी दी कि अगर उक्त मांगें 10 दिन में नहीं मानी गईं तो किसानों द्वारा इंदौर से देवास तक पदयात्रा की जाएगी। मांगलिया, डकाच्या, शिप्रा, देवास नाका एवं आसपास की कालोनियों के साथ देवास शहर को बंद कराया जाएगा।

Share:

  • दिल्ली में इंदौर को लेकर पटवारी की शिकायत

    Sat Jun 28 , 2025
    इंदौर। कांग्रेस हाईकमान के पास दिल्ली में इंदौर को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की शिकायतों का हल्ला मच गया है। इंदौर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष पद के दावेदार 7 प्रत्याशियों द्वारा दिल्ली में शिकायत पहुंचाई गई है। गुरुवार को कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा के निवास पर जीतू पटवारी द्वारा इंदौर शहर कांग्रेस के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved