img-fluid

अगर हड्डियों से आती है कट कट की आवाज, तो हो सकती है गंभीर बीमारी

July 28, 2025

नई दिल्‍ली । आज के समय में ज्‍यादातर लोगों में से हड्डियों और जोड़ों (bones and joints) में कभी-कभी चटकने या टक-टक की आवाज (sound of tuck) आना बहुत आम हो गई है और यह आमतौर पर हानिकारक नहीं होता है, हालांकि ड्डियों से चटकने की आवाज़ आना क्या वाकई गंभीर बीमारी का लक्षण तो नहीं हो सकते। यह एक तरह का गठिया रोग है, जिसमें हड्डियों के सिरों पर लचीले ऊतकों की संख्या कम हो जाती है। घुटनों के जोड़ों पर मौजूद कार्टिलेज धीरे-धीरे खत्म हो जाता है। जैसे ही क्षतिग्रस्त घुटने का जोड़ गति करता है इससे टूटने या चटकने जैसी आवाजें आती हैं, जिसे घुटने की चरचराहट कहते हैं। यह आवाजें घुटने में अकसर होती हैं और आमतौर पर दर्द नहीं देतीं। इसे क्रेपिटस भी कहते हैं।



खबर के अनुसार एक अध्ययन से पता चला है कि जोड़ों में क्यों इस तरह की आवाज आती है और इसके वैज्ञानिक कारण क्या हो सकते हैं। वहीं इसू मामले में एक्सपर्ट मानते हैं कि जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, जोड़ों में इस तरह की आवाज आना बढ़ सकता है। इसका कारण यह है कि उम्र बढ़ने से जोड़ों के कुछ कार्टिलेज खराब हो जाते हैं। कई बार इस तरह की आवाज दर्द या सूजन के साथ होती हैं, या चोट लगने के बाद होती हैं। ऐसी स्थिति में चिकित्सक से संपर्क करना बेहतर होता है जिससे यह पता लगाया जा सके कि क्या कोई अंतर्निहित परेशानी तो नहीं है।
कैल्शियम
इससे छुटकारा पाने के लिए और कैल्शियम की पूर्ति के लिए हल्दी वाले दूध का सेवन करें। इसके अलावा दिन में एक बार गुड़ और भुने हुए चने जरूर खाएं। इससे हड्‍डियों की कमजोरी दूर हो जाएगी।

ड्राई फ्रूट्स खाएं
बादाम में पोटेशियम होता है, जो मूत्र के जरिए कैल्शियम की कमी को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है, जो हड्डी को डैमेज होने की जगह इन्हें बनाने की प्रक्रिया को बढ़ाता है।
नियमित एक्सरसाइज करें
चलने-फिरने में खिंचाव, दौड़ने में दिक्कत या मसल्स पेन है तो भी कभी-कभार हड्डियां चटक से आवाज़ करती हैं। ऐसे में ग्लो-इंटेंसिटी एक्सरसाइज करें। अगर कोई परेशानी है तो डॉक्टर की सलाह से ही व्यायाम करें।
अपने शरीर को भरपूर आराम दें
अगर हो सके तो कम से कम 8 घंटे की नींद जरूर लें। वरना अगले दिन भी आपको दिक्कतें महसूस होंगी और आपको बार-बार उबासी आएगी इसलिए शरीर को इतना थकाना भी ठीक नहीं।
प्रतिदिन करें डाइट
कार्टिलेज कोलेजन से बने होते हैं। इसके प्रोटीन को बनाने के लिए, आपके शरीर को विटामिन सी की आवश्यकता होती है। घुटनों के लिए विटामिन सी का इस्तेमाल अच्छा है इसलिए ब्रॉक्ली, पालक, संतरा, नींबू, ओमेगा-3 एसिड को डाइट में जरूर शामिल करें। वहीं इसके अलावा सीड्स और ड्राई फ्रूट्स शामिल करना न भूलें।

Share:

  • दुबलेपन की समस्‍या से हैं परेशान तो बड़े काम आएंगे ये उपाय, एनर्जी के साथ तेजी से बढ़ेगा वजन

    Mon Jul 28 , 2025
    नई दिल्‍ली. अगर आपको लगता है कि आप बहुत पतले हैं या अपने शरीर में कुछ मसल्स गेन करना चाहते हैं, तो आपको वजन बढ़ाने(weight gain) की जरूरत है. मोटापे की तरह सामान्य से कम वजन होने से आपके जीवन में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं. माना जाता है कि सामान्य से कम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved