
इंदौर। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्वाचन क्षेत्र में कल ढाई करोड़ रुपए की लागत से होने वाले 6 विकास कार्यों का भूमिपूजन महापौर पुष्यमित्र भार्गव और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा किया गया। इस दौरान वार्ड 9 के 1 करोड़ के बजट को बढ़ाकर 3 करोड़ रुपए किए जाने की घोषणा की गई। जिन कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया, उनमें वृंदावन कॉलोनी चौराहा से कुम्हारखाड़ी दुर्गा मंदिर तक सीमेंट रोड, फुटपाथ और स्ट्रार्म वाटर लाइन, कमला नेहरू कॉलोनी से नाले तक स्ट्रार्म वाटर लाइन का कार्य, नाग मंदिर के पीछे आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण, बोरिंग से पाइप लाइन बिछाने का कार्य, यूरिनल और शौचालय निर्माण व मरम्मत तथा मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक का लोकार्पण प्रमुख थे।
विकास की 700 फाइलों के हुए टेंडर
मंत्री विजयवर्गीय के क्षेत्र में अब तक विकास की 700 फाइलों के टेंडर हो गए हैं। अब 300 और फाइलों के टेंडर करने की प्रक्रिया चल रही है। यह जानकारी पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने वार्ड क्रमांक 9 में ढाई करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करते हुए दी। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव जीतने के बाद एक एजेंसी से सर्वे करवाया और क्षेत्र की समस्याओं का पता लगवाया। इसके आधार पर एक हजार फाइलें बनवाईं और इनमें से सात सौ के टेंडर हो चुके हैं। बाकी 300 विकास कार्य टेंडर की प्रक्रिया में हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इस वार्ड में काफी काम होना हंै। इस वार्ड का बजट 1 करोड़ रुपए का है, लेकिन में बजट को 3 करोड़ रुपए का कर रहा हूं। इस क्षेत्र के सभी जरूरी कार्य 6 महीने में पूर्ण हो जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved