img-fluid

सिक्स लेन पर मेट्रो का प्रस्ताव आया तो बीच का डिवाइडर चौड़ा करेंगे

December 30, 2024

  • सड़क के दोनों तरफ क्लीयर होने लगी साइट-नए साल में काम शुरु होने की उम्मीद

उज्जैन। उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन के लिए सडक दोनों तरफ साइट क्लीयर होने लगी है। नए साल से शुरू होगा काम हाईवे का काम नए साल से शुरू होगा। अभी दोनों तरफ साइट क्लीयर की जा रही है। प्रोजेक्ट पूरा होने की डेडलाइन जनवरी 2028 है। भविष्य में उज्जैन-इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट का प्रस्ताव आने पर मीडियन चौड़ा करेंगे। मौजूदा फोरलेन हाईवे को ही चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए सड़क के दोनों तरफ मौजूदा दो लेन के अलावा एक-एक लेन और बनाई जाएगी। दोनों तरफ तीसरी लेन के लिए साइट क्लीयर की जा रही है। जहाँ अतिक्रमण थे, उन्हें भी हटाया जा रहा है।


एमपीआरडीसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मेट्रो की तरफ से उन्हें इंदौर-मेट्रो लाइन इस सड़क पर बनाने को लेकर कोई लिखित पत्राचार नहीं किया है। इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो के लिए अभी फिजिबिलिटी सर्वे की ही अनुमति मिली है। आगे जाकर यदि इसी अलाइनमेंट पर मेट्रो प्रोजेक्ट लाने का प्रस्ताव मिलता है तो मीडियन की चौड़ाई बढ़ा सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी बदलाव की संभावना नहीं है। एमपीआरडीसी द्वारा सिक्स लेन हाईवे प्रोजेक्ट की जो डीपीआर बनाई गई थी, उसी के अनुसार प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाने वाला है। उज्जैन में सिंहस्थ 2028 को देखते हुए यह हाईवे बेहद अहम साबित होगा। इंदौर से उज्जैन के बीच करीब 55 किलोमीटर का सफर पूरा करने में अभी चार पहिया से एक से सवा घंटा लगता है। हाईवे तैयार होने पर यही सफर 40 से 45 मिनट में पूरा हो जाएगा। पूरे हाईवे पर 8 जगह फ्लायओवर व अंडरपास बनाने की योजना है। निर्माण एजेंसी को बैंक से फाइनेंशियल क्लोजर लेने के लिए एमपीआरडीसी ने 5 महीने का समय दिया था, जो 15 जनवरी को समाप्त हो रहा है। इसके बाद कंपनी को अपॉइंटेड डेट दे दी जाएगी। इस दिन से कंपनी को 2 साल की अवधि में काम पूरा करके देना होगा। सिक्स लेन हाईवे टर 6 अंडरपास धरमपुरी बायपास, सांवेर बायपास का पहला छोर, सांवेर बायपास का अंतिम छोर, सांवेर में उलटे हनुमान मंदिर चौराहे पर, पंथ पिपलई और उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज पर बनेंगे। वहीं 2 फ्लायओवर बनेंगे। इस रोड पर अभी इंदौर से उज्जैन के बीच आम दिनों में 30 से 40 हजार वाहन गुजरते हैं। त्योहार व अन्य खास मौकों पर वाहन संख्या 60 से 70 हजार तक पहुंच जाती है। सिंहस्थ तक इस पर ट्रैफिक फ्लो एक लाख वाहन के करीब रोज रहेगा। ऐसे में सिक्स लेन हाईवे बहुत फायदेमंद साबित होगा। हाईवे की शुरुआत इंदौर के अरबिंदो अस्पताल से होगी, जो उज्जैन के हरिफाटक ब्रिज पर खत्म होगा। प्रोजेक्ट की लागत 1600 करोड़ रुपए है। इसमें निर्माण की लागत 623 करोड़ रुपए है। शेष राशि में यूटिलिटी शिफ्टिंग, सड़क बन जाने के बाद उसका ऑपरेशन और मेंटेनेंस आदि पर खर्च किए जाएंगे।

Share:

  • एक लाख रुपए से अधिक बिजली बिल बकाया वाले 172 ग्रामीण उपभोक्ता..कम्पनी ने की नोटिस देने की तैयारी

    Mon Dec 30 , 2024
    उज्जैन। उज्जैन के ग्रामीण क्षेत्र में 172 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन पर एक लाख से ज्यादा के बिजली बिल बकाया है। अब बिजली कंपनी इन सभी बकायादारों को नोटिस जारी करेगा। उल्लेखनीय है कि उज्जैन ग्रामीण में लगभग एक लाख बिजली उपभोक्ता है, जिसमें 50 हजार सिंचाई और लगभग 50 हजार उपभोक्ता घरेलू और व्यवसायिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved