मॉस्को/ वाशिंगटन (Moscow / Washington) । काला सागर क्षेत्र (Black Sea) में अमेरिकी ड्रोन (American drone) गिराए जाने की घटना के बाद रूस और अमेरिका (Russia and America) के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। रूस और अमेरिका के सेना प्रमुखों के बीच बातचीत के बाद दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच भी बातचीत हुई है। इस दौरान रूस ने अमेरिका पर जासूसी का आरोप लगाया है।इस बीच अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बयान जारी कर कहा कि जहां-जहां अंतरराष्ट्रीय कानून उड़ान की इजाजत देते हैं, वहां अमेरिका अपने एयरक्राफ्ट उड़ाता रहेगा। यह रूस के ऊपर है कि वह अपने एयरक्राफ्ट को सुरक्षित और सही तरीके से संचालित करे। ड्रोन गिराने की घटना को अमेरिका ने रूस की लापरवाही और गलत रवैया करार दिया है। अमेरिका के सेना प्रमुख मार्क माइली ने कहा कि पेंटागन घटना के वीडियो का विश्लेषण कर रहा है और यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि असर में हुआ क्या था।वे जानते हैं कि जानबूझकर हमारे ड्रोन को इंटरसेप्ट किया गया। यह जानबूझकर उग्र तरीके से किया गया और यह बेहद गलत और असुरक्षित है। (हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved