img-fluid

माइग्रेन के दर्द की समस्‍या से हैं परेंशान, तो यह उपाय दिलाएंगे आराम

January 18, 2021

माइग्रेन का दर्द सिर के आधे हिस्से में ही होता है जो 2 घंटे से लेकर 2 दिनों से ज्यादा ठहर सकता है। अत्यधिक तनाव, नींद में कमी या फिर चिंता के कारण भी माइग्रेन की समस्या होती है। नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ की एक रिपोर्ट की मानें तो दुनिया भर में डिसेबलिटी के प्रमुख कारणों में माइग्रेन 7वें स्थान पर है।

माइग्रेन एक न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर है जिसमें सिर में तेज दर्द होता है। माइग्रेन के इलाज के लिए डॉक्टर्स कई दवाइयां खाने की सलाह दे सकते हैं लेकिन दवाइयों के साथ ही कुछ घरेलू उपाय भी इस बीमारी के असर को कम करने में कारगर है। आइए जानते हैं विस्तार से –

अदरक:
किसी भी दर्द को दूर करने में अदरक को बेहद लाभदायक माना जाता है। पुराने जमाने से ही अदरक का इस्तेमाल पेनकिलर के रूप में किया जाता है। अदरक के रस में करीब 200 तत्व पाए जाते हैं जो एंटी-इन्फ्लेमेट्री, एंटी-नॉसिया और एंटी-हिस्टामिन गुणों से युक्त होते हैं। यही कारण है कि अदरक का सेवन माइग्रेन के दर्द को दूर करने में रामबाण है।

मालिश:
कई बार जब सिर तक पर्याप्त मात्रा में ब्लड फ्लो नहीं कर पाता है तो ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। इस कारण भी माइग्रेन का दर्द उठ जाता है। ऐसे में मालिश करना एक बेहतर उपाय हो सकता है। सिर की मालिश करने से ब्लड ठीक तरीके से फ्लो करता है जिससे दर्द से छुटकारा जल्दी मिलता है। साथ ही, गर्दन को स्ट्रेच करने से भी फायदा होता है।

[repost]
पेय पदार्थ:
खुद को हाइड्रेटेड रखने से शरीर कई बीमारियों से बचा रहता है। माइग्रेन के दर्द को दूर करने में भी पानी व अन्य पेय पदार्थ बेहद प्रभावी माने गए हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार डिहाइड्रेशन माइग्रेन के दर्द को बढ़ाने का काम करता है। इसलिए समय-समय पर पानी, छांछ, जूस, नारियल पानी के साथ ही वैसे फलों को डाइट में शामिल करें जिनमें वॉटर कंटेंट अधिक होता है।

अंगूर:
माइग्रेन के दर्द को कम करने में अंगूर का सेवन भी फायदेमंद माना जाता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार इस मौसमी फल में कई पोषक तत्व जैसे कि कार्बोहाइड्रेट्स, विटामिन ए और सी, डाइटरी फाइबर पाए जाते हैं। ये सभी जरूरी तत्व माइग्रेन के दर्द को कम करने में कारगर हैं।

दालचीनी:
इस असहनीय दर्द को कम करने में दालचीनी से बने लेप का भी कई लोग इस्तेमाल करते हैं। दालचीनी को पीसकर चूर्ण बना लें, अब इसमें सीमित मात्रा में पानी डालकर पेस्ट बना लें। माथे में दर्द वाले जगह पर लगाएं और आधे घंटे बाद गर्म पानी से धो लें। इससे दर्द कम होगा।

नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेंशानी होने की स्थिति हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

 

Share:

  • Vivo X60 Pro+ स्‍मार्टफोन इस दिन होगा लांच, जानें कीमत व संभावित फीचर्स

    Mon Jan 18 , 2021
    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने पिछले दिनों ही चीन में Vivo X60 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Vivo X60 और Vivo X60 Pro को लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी ने Vivo X60 Pro+ मॉडल्स की भी घोषणा की थी लेकिन इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया। वहीं अब कंपनी ने घोषणा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved