img-fluid

अगर ट्रंप राष्ट्रपति होते तो अब तक पुतिन कीव में बैठे होते- हैरिस, जानें आमने-सामने की डिबेट में कौन पड़ा भारी

September 11, 2024

नई दिल्ली. अमेरिकी चुनावों (US Elections) में महज आठ हफ्ते रह गए हैं और आज यानी बुधवार का दिन अमेरिका (America) के लिए बड़ा अहम है. आज अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई है. राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से पीछे हटने और कमला हैरिस के रेस में शामिल होने से अमेरिकी चुनाव दिलचस्प बन पड़ा है और इसका सबूत प्रेसिडेंशियल डिबेट देखने से मिला.

डिबेट से पहले हुए कई पोल्स में दोनों ही उम्मीदवार जिस तरह के एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते दिख रहे थे, डिबेट के दौरान भी कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटें की टक्कर देखने को मिली. कभी ट्रंप तो कभी हैरिस एक-दूसरे पर हावी होते दिखे.


ट्रंप ने अप्रवासियों को हत्यारा और US को खत्म करने वाला बताया, कहा- मैं इन्हें बाहर निकालूंगा
जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था, डिबेट के दौरान डोनाल्ड ट्रंप हैरिस के खिलाफ व्यक्तिगत हमले करते दिखे. अमेरिकी अर्थव्यवस्था के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने हैरिस और उनके पिता को मार्क्सवादी कहा.

ट्रंप ने कहा,’तीन साल पहले और चार साल पहले वह जो भी मानती थी, वह सब खत्म हो चुका है. अब वह मेरे दर्शनशास्त्र की ओर जा रही है. वह एक मार्क्सवादी हैं. हर कोई जानता है कि वह एक मार्क्सवादी हैं. उनके पिता अर्थशास्त्र में मार्क्सवादी प्रोफेसर हैं. उन्होंने हैरिस को अच्छी शिक्षा दी.’ ट्रंप की इस टिप्पणी के दौरान कमला हैरिस हंसती दिखीं.

ट्रंप ने जो बाइडेन प्रशासन के कामों को लेकर हैरिस को निशाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. ट्रंप ने कहा कि बाइडेन प्रशासन के दौरान अमेरिका में अपराध रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ा है. उनके इस बयान के बाद कमला हैरिस ने ट्रंप पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा कि ऐसी टिप्पणी एक ऐसे व्यक्ति की तरफ से अच्छी नहीं लगती जिस पर कई बार आपराधिक आरोप लगाए गए हैं.

जिसके जवाब में ट्रंप ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से इनकार किया और यह दावा किया कि उनके खिलाफ ये सभी मामले राजनीति से प्रेरित हैं.

इसी दौरान ट्रंप ने अपने ऊपर 13 जुलाई को हुए जानलेवा हमले के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा, ‘मेरे बारे में जो बातें उन्होंने (डेमोक्रेटिक्स ने) कही हैं, उसके कारण शायद मुझे सिर में गोली लगी है. वे लोकतंत्र की बात करते हैं, मैं लोकतंत्र के लिए खतरा हूं. वे लोकतंत्र के लिए खतरा हैं.’

अमेरिका में अबॉर्शन के अधिकार को लेकर भिड़े हैरिस-ट्रंप

डिबेट के दौरान दोनों उम्मीदवार अबॉर्शन यानी महिलाओं के गर्भपात के मामले पर एक-दूसरे से भिड़ते दिखे.

ट्रंप जहां गर्भपात की नीति का बचाव करते दिखे. वहीं, कमला हैरिस ने इसे महिलाओं का अधिकार बताया और इसकी वकालत करती दिखीं. उन्होंने कहा कि ट्रंप महिलाओं को मत बताएं कि उन्हें अपने शरीर के साथ क्या करना है.

हैरिस ने कहा, ‘सरकार और डोनाल्ड ट्रंप को महिलाओं को यह नहीं बताना चाहिए कि उन्हें अपने शरीर के साथ क्या करना चाहिए.’

हैरिस ने ट्रंप को घेरते हुए कहा कि अगर ट्रंप चुनाव जीत गए तो वो पूरे देश में अबॉर्शन पर रोक लगाने वाले बिल को पास कर देंगे. उन्होंने कहा कि शरीर से जुड़े फैसले लेने की आजादी के नियम सरकार को नहीं बनाने चाहिए.

प्रवासियों के मुद्दे पर ट्रंप के बेतुके दावे और हैरिस का पलटवार

ट्रंप ने डिबेट के दौरान कहा कि बाइडेन प्रशासन के दौरान अमेरिका में प्रवासियों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ी है. उन्होंने दावा किया कि हैती के प्रवासी ओहायो में बड़ी संख्या में रह रहे हैं और वो वहां के अमेरिकी लोगों के पालतू जानवरों को खा जा रहे हैं.

ट्रंप ने कहा, ‘मैंने लोगों को टीवी पर ये कहते सुना है कि मेरे कुत्तों को चुरा लिया गया और उन्हें खाया गया.’

हालांकि, ट्रंप के इस दावे को पहले ही खारिज किया जा चुका है क्योंकि प्रवासियों के पालतू जानवरों का मांस खाने के कोई सबूत नहीं मिले हैं.

प्रवासियों के मुद्दे पर ट्रंप की टिप्पणी के जवाब में कमला हैरिस ने कहा कि प्रवासियों को लेकर लाए गए एक बिल को लॉबी के जरिए ट्रंप ने रोक दिया. हैरिस ने कहा कि ट्रंप ने अपने चुनावी फायदे के लिए बिल को पास नहीं होने दिया. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने एक समस्या को खत्म करने के बजाए उसे मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ना पसंद किया.’

हैरिस ने डिबेट के दौरान कहा कि अगर वो जीतती हैं तो Bipartition Border Bill को पास करवाना उनकी प्राथमिकता होगी. यह बिल अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवासियों के प्रवेश को प्रतिबंधित करेगा.

इसी दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने जो बाइडेन पर निशान साधते हुए कहा, “डेमोक्रेट्स ने ‘उन्हें कुत्ते की तरह चुनाव अभियान से बाहर निकाल दिया.’ हमारे पास एक ऐसा राष्ट्रपति है जो यह भी नहीं जानता कि वह जिंदा है.”

हैरिस जवाब देती हैं, ‘आप जो बाइडेन के खिलाफ नहीं, बल्कि मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.’

‘अगर ट्रंप राष्ट्रपति होते तो अब तक पुतिन कीव में बैठे होते’- हैरिस
डिबेट के दौरान ट्रंप कमला हैरिस और उनकी सरकार को इजरायल-गाजा युद्ध और रूस-यूक्रेन युद्ध पर घेरते दिखे. उन्होंने कहा कि अगर वो राष्ट्रपति होते तो इजरायल पर हमला ही नहीं होता.

उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन के पास परमाणु हथियार हैं और हैरिस और राष्ट्रपति जो बाइडेन युद्ध को रोकने में विफल रहे हैं.

हैरिस ने पलटवार करते हुए कहा कि ट्रंप का यह मानना है कि वह यूक्रेन में युद्ध बहुत जल्दी खत्म कर देंगे. वो ऐसे कि ट्रंप यूक्रेन को व्लादिमीर पुतिन को सौंप देंगे.

हैरिस ने कहा, ‘अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति होते, तो पुतिन अभी (यूक्रेनी राजधानी) कीव में बैठे होते. हम अमेरिकी ऐसे नहीं हैं. पुतिन एक तानाशाह हैं जो आपको भी नहीं छोड़ेंगे.’

कमला हैरिस ने आगे कहा कहा कि ट्रंप यूक्रेन में पुतिन की जीत पर खुश हुए और उन्होंने किम को ‘लव लेटर्स’ लिखे.

इजरायल-हमास युद्ध पर ट्रंप ने हैरिस को घेरा

ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस इजरायल से नफरत करती हैं. ट्रंप आगे बोले, ‘मैं जितना जल्दी हो सकेगा, इसे सुलझाने की कोशिश करूंगा और अगर मैं राष्ट्रपति बनता हूं तो रूस-यूक्रेन युद्ध भी जल्द से जल्द खत्म करवाने की कोशिश करूंगा. यहां तक कि राष्ट्रपति बनने से पहले ही मैं यह कर दिखाऊंगा.’

जबाव में हैरिस ने युद्ध पर आगे कहा, ‘हम एक ही बात जानते हैं और वो ये कि इस युद्ध को खत्म होना चाहिए, इसे तुरंत खत्म होना चाहिए. हम युद्धविराम और बंधकों की वापसी चाहते है. हम इस दिशा में काम करना जारी रखेंगे.’

कमला हैरिस के भारतीय मूल पर क्या बोले ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप पूर्व में कमला हैरिस के ब्लैक होने और उनके भारतीय और जमैकाई मूल के होने को लेकर निशाना साधते रहे हैं. उनका कहना है कि हैरिस लोगों के हिसाब से रंग बदलती हैं और वो कभी ब्लैक तो कभी भारतीय मूल की हो जाती हैं. ट्रंप ने कई बार कमला के नाम का मजाक भी उड़ाया है.

लेकिन इस डिबेट के दौरान वो हैरिस पर इस तरह की टिप्पणी से बचते दिखे. उन्होंने कहा, ‘मुझे फर्क नहीं पड़ता कि वो क्या हैं. वो जो होना चाहती हैं, मुझे उससे कोई परेशानी नहीं है.’

Share:

  • शेन वॉर्न दुनिया का सर्वकालिक महान स्पिनर, तारीफ में नवजोत सिंह सिद्धू फिर हुए ट्रोल?

    Wed Sep 11 , 2024
    नई दिल्‍ली । ऑस्ट्रेलिया(Australia) के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न (Former spinner Shane Warne)भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन हर कोई उनको दुनिया का महानतम स्पिनर(greatest spinner in the world) मानता है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी उन्हीं में से एक हैं, जो इस करिश्माई स्पिनर को अब तक का महानतम स्पिनर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved