img-fluid

ओवैसी की मदद से योगी दोबारा CM बने, तो यूपी छोड़कर चला जाऊंगा : मुनव्वर राना

July 17, 2021

लखनऊ. आगामी 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के एक राजनीति दल जोड़-तोड़ में जुटे हैं तो वही जुबानी जंग भी मानसून के बीच यूपी की सियासी तपिश को और बढ़ा रही है. इसी बीच मशहूर शायर मुनव्वर राना (Munawwar Rana) ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अगर ओवैसी की वजह से योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) दोबारा सूबे के मुख्यमंत्री बने तो मुन्नवर राना ये सूबा छोड़कर चले जाएंगे.

ओवैसी के यूपी में चुनाव लड़ने पर मुन्नवर राना ने कहा है कि ओवैसी और बीजेपी ऐसे दो पहलवान हैं जो सिर्फ दूसरों को दिखाने के लिए लड़ रहे हैं ताकि वोटों का ध्रुवीकरण हो सके और भाजपा को फायदा हो.

राना ने कहा कि अगर यूपी के मुसलमानों में जरा भी अक्ल होगी तो वो कभी ओवैसी को वोट नहीं देंगे और अगर मुसलमान ओवैसी की तरफ जाते हैं तो बीजेपी की सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ दूबारा सूबे के मुख्यमंत्री बनते है तो मैं मुन्नवर राना उत्तर प्रदेश छोड़कर चला जाऊंगा. क्योंकि मैं ये मान लूंगा कि अब ये सूबा मुसलमानों के रहने के लायक नहीं बचा. मुन्नवर राना ने पिछले दिनों ATS की बड़े ऑपरेशन के बाद पकड़े गए दो अलकायदा के आतंकियों के पकड़े जाने पर भी सवाल खड़े किए.


ATS मुझे भी आतंकवादी समझकर उठा ना ले जाए
राना ने कहा है कि जिन लड़कों को आतंकवादी बताया जा रहा है वो इतने गरीब हैं जो बकायदा जिंदगी जी नहीं सकते. उनको अलकायदा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है और मामूली से प्रेशर कुकर को बम बताया जा रहा है. मुझे डर है कि मैं भी पाकिस्तान मुशायरे के लिए जाता रहता और पिछले दिनों प्रेशर कुकर खरीद कर लाया हूं तो कही ATS मुझे भी आतंकवादी और तालिबानी समझकर ना उठा ले जाए.

जनसंख्या नियंत्रण पर कहीं ये बात
इसी से जोड़ते हुए मुन्नवर राना ने ये भी कह दिया कि जनसंख्या नियंत्रण की बात करने वाली सरकार को मैं ये भी कहना चाहता हूं कि मुसलमान 8 बच्चे इसलिए पैदा करते हैं. क्योंकि उनको डर है कि उनके 2 बच्चों को आतंकवादी बना के मार दिया जाएगा. दो कोरोना से मर जाएंगे तो कोई मां-बाप की लाश को कब्र तक पहुंचाने के लिए तो जिंदा रहे.

Share:

  • येदियुरप्पा ने अपने इस्तीफे पर कहा: ये सब अफवाहें हैं

    Sat Jul 17 , 2021
    बेंगलुरु। येदियुरप्पा (Yediyurappa) के इस्तीफे (Resignation) की अफवाहों (Rumours) के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि यह बिल्कुल भी सच नहीं (Not true at all) है। शुक्रवार को येदियुरप्पा दो दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद अटकलें लगाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved