img-fluid

अगर आप भी motion sickness से परेशान हैं तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

August 08, 2025

नई दिल्ली। जब बात ऑफिस (Office) और घर के कामों से छुट्टी की हो तो सबसे पहले दिमाग में बाहर घूमने जाने का ही प्लान आता है। यह उत्साह उस वक्त कम हो जाता है जब आपको मोशन सिकनेस (Motion Sickness) का डर सताता है। मोशन सिकनेस से ना सिर्फ आपको उल्टियां (Vomiting) होती हैं, जी मचलाता है बल्कि आपके सफर का पूरा मज़ा भी किरकिरा कर देता है और फिर आप उस प्लान को ड्रॉप कर देते हैं, लेकिन सिर्फ मोशन सिकनेस के कारण आप अपने घूमने का प्लान ड्रॉप कर रहे है, तो ये उपाय आपके बहुत काम का है। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स और घरेलू नुस्खे बताएंगे जिन्हें अपना कर आप अपने सफर को अच्छे से एन्जॉय कर पाएंगे।


क्या मोशन सिकनेस एक बीमारी है?
नहीं, मोशन सिकनेस बीमारी नहीं है. जब भी आप सफर पर जाते हैं तो आपको उल्टी आना, चक्कर आना या जी मचलाने जैसी समस्या होती है. इसी समस्या को मोशन सिकनेस कहा जाता है. लेकिन यह कोई बीमारी नहीं है. जब हमारे दिमाग को भीतरी कान, आंख और त्वचा से अलग-अलग सिग्नल मिलते हैं. इसमें सेंट्रल नर्वस सिस्टम कन्फ्यूज हो जाता है. नीचे दिए गए कुछ तरीकों को अपनाकर मोशन सिकनेस की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

सफर में किताबें ना पढ़े
कुछ लोगों को सफर के दौरान किताबें पढ़ने का शौक होता है. यह अच्छा भी है, लेकिन अगर आपको मोशन सिकनेस की समस्या है तो सफर के दौरान किताबें पढ़ने से बचना चाहिए. किताबें पढ़ने से आपके दिमाग को गलत संकेत मिलता है जिसके कारण उल्टी या जी मिचलाने जैसी समस्या हो सकती है।

खाली पेट सफर करने से बचें
अक्सर लोगों को ऐसा लगता है कि बिना खाए-पिए सफर करने से उन्हें उल्टी नहीं होगी, लेकिन उनकी यह धारणा बिल्कुल गलत है. सफर के दौरान ना तो आपको बहुत अधिक खाना चाहिए और ना ही खाली पेट सफर करना चाहिए।

ना बैठे पीछे की सीट पर
मोशन सिकनेस की समस्या में एक बात हमेशा ध्यान रखें कि किसी भी बड़े वाहन में पीछे की सीट पर ना बैठे. पीछे की सीट पर बैठने से स्पीड का अनुभव ज्यादा होता है जिसके कारण हमारा सिर चकराता है और उल्टी की समस्या होने लगती है।

घरेलू उपाए
भुना लौंग का पाउडर
सफर में उल्टी की समस्या से निजात पाने के लिए अपने पास हमेशा भुने हुए लौंग का पाउडर रखें इस पाउडर को शकर या काले नमक के साथ एक चुटकी मिलाकर चूमने से उल्टी नहीं होगी।

तुलसी के पत्ते
सफर के दौरान अगर आप तुलसी के पत्ते चबाते हैं तो आपको उल्टी नहीं आएगी. साथ ही एक बॉटल में नींबू-पुदीने का रस और काला नमक डालकर रखें. इसे सफर के दौरान थोड़ा-थोड़ा पीते रहें।

अपने पास नींबू रखें
सफर के दौरान अपने साथ एक पका नींबू जरूर रखें. जब भी आपको असहज महसूस हो तुरंत नींबू को छीलकर सूंघे. इससे आपका मूड फ्रेश होगा, साथ ही उल्टी भी नहीं आएगी।

Share:

  • शुक्रवार का राशिफल

    Fri Aug 8 , 2025
    युगाब्ध-5126, विक्रम संवत 2082, राष्ट्रीय शक संवत-1947 सूर्योदय 05.46, सूर्यास्त 06.46, ऋतु – वर्षा श्रावण शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, शुक्रवार, 08 अगस्त 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- व्यवसायिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved