img-fluid

मोबाइल बार-बार हैंग होने से हैं परेशान तो कर लें ये सेटिंग्स, पानी की तरह चलेगा फोन

March 23, 2022

नई दिल्ली. Smartphones का यूज फोटो क्लिक करने से लेकर गेम खेलने तक के लिए किया जाता है. लेकिन, इसकी भी एक लिमिट है. ज्यादा प्रोसेसिंग होने पर फोन हैंग हो जाता है. अगर आपका भी फोन बार-बार हैंग हो रहा है तो आप इसे ठीक कर सकते हैं.

यहां पर आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं जिससे आपका फोन हैंग होना बंद जाएगा. हैंग की दिक्कत सबसे ज्यादा लो रैम वाले फोन में आती है. अगर आपके भी फोन का रैम भी कम है तो आपको कई सारे ऐप्स को एकसाथ ओपन करके नहीं छोड़ना चाहिए.

फोन की इंटरनल मेमोरी कम होने पर भी हैंग की शिकायत आती है. वीडियो , हैवी गेम्स और फोटो फोन पर काफी स्पेस लेते हैं. फोन के स्मूदली काम करने के लिए जरूरी है कि इसका स्टोरेज जरूरत के अनुसार खाली हो. अगर आपने 80 परसेंट से ज्यादा मेमोरी को भर दिया है तो फोन फ्रिज या हैंग की दिक्कत आ सकती है.


मैलवेयर वाले ऐप्स को बोलें Bye
अगर आप किसी थर्ड पार्टी सोर्स से ऐप्स डाउनलोड करते हैं तो मैलवेयर ऐप्स भी आपके फोन में इंस्टॉल हो सकते हैं. वायरस वाले ऐप्स के कारण फोन का बैकग्राउंड प्रोसेस लगातार चलता रहता है इस वजह से फोन हैंग होने लगता है. इस वजह से आपको फोन से मैलवेयर वाले ऐप्स को डिलीट कर देना चाहिए.

OS और ऐप्स को करें अपडेट

कई बार आउटडेटेड ऐप्स और ऑपरेटिंग सिस्टम की वजह से भी फोन हैंग होता है. इस वजह ऐप्स और ओएस को लेटेस्ट सिस्टम पर अपडेट करते रहें. कई ऐप्स टाइम के साथ ज्यादा स्पेस लेने लगते हैं. ऐसे ऐप्स को सेटिंग में जाकर आप चेक कर सकते हैं और कैश मेमोरी को डिलीट कर सकते हैं.

अगर आपके फोन में स्पेस और रैम कम है तो आपको हैवी गेम खेलने से बचना चाहिए. लो बजट वाले फोन में ऐसे गेम्स हैंग का कारण बनते हैं. अगर आपके फोन में भी गैर-जरूरी फाइल्स हैं तो उसे फाइल मैनेजर से चेक करके डिलीट कर दें.

अगर फिर भी आपका फोन हैंग हो रहा है तो आपको इसे फैक्ट्री रिसेट करना होगा. इससे आपके फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा. इस वजह से जरूरी डेटा का बैकअप पहले ही बना लें. इन टिप्स की मदद से आप फोन हैंग की दिक्कत को दूर कर सकते हैं.

Share:

  • भगत सिंह को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए करेंगे प्रयास : मुख्यमंत्री भगवंत मान

    Wed Mar 23 , 2022
    खटकर कलां । पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab CM) भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार भगत सिंह (Bhagat Singh), राजगुरु (Rajguru) और सुखदेव (Sukhdeo) को शहीद का दर्जा (Martyr Status) दिलाने के लिए कड़ा प्रयास करेगी (Will make efforts) । मुख्यमंत्री ने उनके भतीजे अभय सिंह की पत्नी तेजी संधू और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved