
नई दिल्ली। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का आज प्रतापगढ़ (Pratapgarh) दौरा हुआ। यहां उन्होंने करोड़ों रुपये के कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर व्यापारियों और बेटियों पर किसी ने गलत निगाह डाला तो अगले चौराहे पर यमराज उसका इंतजार कर रहा होगा।
वहीं सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर राजनीतिक मर्यादा को तार-तार करने का काम किया है। सीएम योगी ने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसतेहुए कहा कि डबल इंजन की सरकार डेमोग्राफी को नहीं बदलने देगी, जो भी डेमोग्राफी को बदलने की कोशिश करेगा। उसको खुद पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved