
नई दिल्ली । डोनाल्ड ट्रंप(donald trump) ने एक दिन पहले ही कहा था कि अगर 50 दिन में रूस यूक्रेन युद्ध(russia ukraine war) को रोकने को तैयार नहीं होता है तो उसपर 100 फीसदी टैरिफ ठोक(Tariff imposition) दिया जाएगा। अब NATO सेक्रेटरी जनरल मार्क रूट ने भारत का नाम लेकर डोनाल्ड ट्रंप की धमकी दोहराई है। उन्होंने कहा कि ब्राजील, चीन और भारत समेत अगर कोई भी देश रूस से व्यापार जारी रखता है तो उसे कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। ओवल हाउस में मार्क रूट के साथ बातचीत के दौरान ही डोनाल्ड ट्रंप ने सेकंड्री टैरिफ की बात कही थी। बाद में वाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि सेकंड्री टैरिफ का मतलब उस टैरिफ से है जो कि रूस के साथ संबंध रखने वाले देशों पर लगाया जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन युद्ध रोकने के कई प्रयास कर चुके हैं। वहीं अब वह युद्ध रोकने के लिए टैरिफ को हथियार बनाना चाहते हैं। इसमें भारत को नुकसान हो सकता है। अमेरिका पहले भी कई बार रूस के साथ व्यापार रोकने के लिए भारत पर दबाव बना चुका है। हालांकि भारत ने रूस के साथ व्यापार जारी रखा है। रूस के हमलों से यूक्रेन की हालत खराब हो रही है। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन पर नाराजगी जाहिर की है।
अमेरिका ने यूरोपीय यूनियन, मैक्सिको, म्यांमार, बांग्लादेश समेत 20 से ज्यादा देशों पर टैरिफ बम फोड़ दिया है। वहीं अमेरिका ने भारत को टैरिफ लेटर नहीं भेजा है। उम्मीद है कि जल्द ही भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील हो जाएगी। ट्रंप ने जिन देशों पर टैरिफ का ऐलान किया है, उन्हें 1 अगस्त से नई दरों का सामना करना पड़ेगा।
रूस बोला- हम तैयार हैं
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने रूस और उसके व्यापारिक साझेदारों पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी को तवज्जो नहीं देते हुए मंगलवार को कहा कि मॉस्को नए प्रतिबंधों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लावरोव ने कहा कि रूस पहले से ही ‘अभूतपूर्व प्रतिबंधों’ का सामना कर रहा है। उन्होंने किसी भी नए प्रतिबंध से निपटने की देश की क्षमता पर भरोसा जताया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved