img-fluid

बुद्ध पूर्णिमा पर आज ये महाउपाय करेंगे तो मिलेगी दिन दौगुनी रात चौगुनी तरक्की

May 12, 2025

नई दिल्ली। देश में आज बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2025) का पर्व उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2025) सबसे पवित्र त्योहार है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल वैशाख शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा (Vaishakh Shukla Paksha, Purnima) पर बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है. इसे बुद्ध जयंती, पीपल पूर्णिमा और वैशाख पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस अवसर पर भगवान गौतम बुद्ध के उपदेशों का भक्त स्मरण करते हैं और जीवन में उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हैं। आज भगवान बुद्ध की 2587वीं जयंती है। ज्योतिषियों की मानें तो, बुद्ध पूर्णिमा के दिन कुछ खास उपाय करना बड़ा ही शुभ माना जाता है।


बुद्ध पूर्णिमा के उपाय
1. अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा की स्थिति अशुभ या कमजोर है तो बुद्ध पूर्णिमा पर इसे एक सरल उपाय से दूर किया जा सकता है. चन्द्रमा को मजबूत बनाने के लिए भगवान शिव की उपासना सबसे ज्यादा फलदायी होती है. इसलिए बुद्ध पूर्णिमा पर शिव मंत्र का अधिक से अधिक जाप करें. चाहें तो पूर्णिमा का उपवास भी रख सकते हैं.

2. कुंडली में चंद्रमा की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए बुद्ध पूर्णिमा पर अंगुली में मोती धारण करें. इसे पहनने के बाद गरीब या जरूरतमंदों को दान जरूर करें. अंगुली में मोती धारण करने के लिए ज्योतिषविदों की सलाह जरूर लें.

3. बुद्ध पूर्णिमा पर सुबह स्नानादि के बाद सफेद वस्तुओं का दान जरूर करें. विशेषकर खीर का दान करना बहुत ही उत्तम माना जाता है. शिव मंदिर में भी दान करने से लाभ मिलेगा. इससे घर में सुख-संपन्नता बढ़ेगी।

4. बुद्ध पूर्णिमा पर सुबह विष्णु पूजन के बाद पानी से भरा घड़ा और पकवान आदि का दान करें. कहते हैं कि इस दिन मिट्टी के घड़े का दान गौदान के समान होता है. इस दिन पीले वस्त्र, पंखा, चप्पल, छतरी, अनाज या फल का दान करने से पितृगण प्रसन्न होते हैं।

बुद्ध पूर्णिमा मंत्र
– ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः
– ॐ सोम सोमाय नमः
– ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीवासुदेवाय नमः
– ॐ चन्द्रशेखराय नमः

Share:

  • कंगना रनौत बोलीं- बच्चों को नहीं पता देश के राष्ट्रपति का नाम!

    Mon May 12 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस-राजनेता कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जब एक इंस्टाग्राम रील में देखा कि आज की पीढ़ी के कुछ बच्चों को कैसे अपने देश की राष्ट्रपति (President of the country) का नाम तक नहीं पता है, तो उनसे रहा नहीं गया और सोशल मीडिया पर इस बारे में अपने विचार लिख दिए। पिछली बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved