
डेस्क: वॉट्सऐप (WhatsApp) ने हाल ही में iOS बीटा iOS 22.18.0.70 के लिए एक अपडेट पेश किया था, जिससे चैट लिस्ट से ही स्टेटस अपडेट को देखा जा सकेगा. अब वॉट्सऐप iOS बीटा के लिए Undo फीचर पर काम कर रहा है, जिससे गलती से डिलीट हुए मैसेज को रिकवर किया जा सकेगा. कुछ दिन पहले इस फीचर का ऐलान एंड्रॉयड बीटा के लिए किया गया था. मालूम हुआ है कि वॉट्सऐप बीटा Android 2.22.13.5 अपडेट में ये फीचर आया है, जिससे कि गलती से डिलीट हो गए मैसेग को रिकवर किया जा सकेगा.
WABetaInfo द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक ध्यान देने वाली बात ये है कि इसके लिए यूज़र्स को सिर्फ कुछ ही सेकेंड मिलेंगे. साथ ही ये सिर्फ वन-इन-वन चैट में ‘delete for me’ के लिए काम करेगा. ये delete for everyone के लिए नहीं है.
Status देखने का बदल जाएगा तरीका…वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूज़र्स लोगों का स्टेटस आसानी से देख सकेंगे. रिपोर्ट मिली है कि वॉट्सऐप के इस फीचर से यूज़र्स चैट लिस्ट में ही स्टेटस देख पाएंगे. WABetaInfo ने इस बात की जानकारी दी है, और बताया है कि इस फीचर को फिलहाल एंड्रॉयड बीटा टेस्टर के लिए पेश किया गया है.
WB ने बताया है कि जैसे कि पहले किसी का स्टेटेस देखने के लिए हम Status सेक्शन में जाते थे, अब यूज़र्स को उनकी चैट में ही उस कॉन्टैक्ट का स्टेटस दिख जाएगा. WB ने अपनी पोस्ट के साथ स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिससे मालूम होता है कि ये फीचर देखने में काफी हद तक इंस्टाग्राम की स्टोरी की तरह लग रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved