
8 वाहनों पर कार्रवाई कर हजारों वसूले
इंदौर। यातायात सुधारने (improve traffic) के लिए यातायात विभाग (traffic department) के साथ निगम (Corporation), पुलिस और प्रशासन (Police and administration) भी जुट गया है। प्रशासन ने जहां अपने महकमे को जिम्मेदारी सौंपी है, वहीं निगम ने भी झोनवार अधिकारी काम पर लगाए हैं। इसके तहत सडक़ किनारे और नो पार्किंग में वाहन खड़े कर व्यस्त बाजारों में जाम लगाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। कल यातायात पुलिस ने महारानी रोड पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई की। यातायात टीम ने 8 वाहनों से 4500 रुपए का जुर्माना वसूला। एसीपी मुवेल ने बताया कि क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved