img-fluid

डबल मीनिंग भोजपुरी गाना बजाया तो खैर नहीं! पुलिस लेगी सख्त एक्शन

March 09, 2025

पटना: अब सार्वजनिक स्थानों पर डबल मीनिंग भोजपुरी गाने बजाने वालों की खैर नहीं है. अब ऐसे गाने बजाने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा, जिसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश दिए गए हैं. बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को डबल मीनिंग गाने सार्वजनिक जगहों पर बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की निर्देश दिए गए हैं.

पुलिस मुख्यालय की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें इस तरह के गाने बजाने को एक समस्या बताया गया और कहा गया कि ये सामाजिक समस्या बन गई है. कहा गया कि इस तरह के गानों से महिला सुरक्षा में खतरा पैदा होता है. इसके साथ ही ऐसे गानों से छोटे बच्चों की मानसिकता पर भी नेगेटिव असर पड़ता है. बिहार के पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को सर्कुलर जारी किया.


सर्कुलर में राज्य के सभी आईजी, डीआईजी और रेलवे पुलिस को इस आदेश को लागू करने के लिए कहा है. अब बस, ऑटो, ट्रकों और रिक्शा में इस तरह के अश्लील और डबल मीनिंग भोजपुरी गाने बजाकर जो लोग माहौल खराब करते हैं. ऐसे लोगों की पहचान के लिए एक अभियान चलाया जाएगा. अश्लील और डबल मीनिंग भोजपुरी गानों से कई बार महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं.

पुलिस की ओर से कहा गया है कि जो भी इस नियम का पालन नहीं करेगा. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा और कार्रवाई होगी. ये मामला बिहार विधानसभा में भी उठाया जा चुका है. उस समय भी सरकार ने कहा था कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. पुलिस ने आम जनता से भी इसको लेकर अपील की है कि अगर वह सार्वजनिक जगह पर इस तरह के गाने बजते हुए देखते हैं, तो वह इसकी जानकारी पुलिस को दें, जिससे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

Share:

  • 'Women's Day पर मिलेगा अवार्ड...' यह कहकर पुलिस अफसर ने किया रेप

    Sun Mar 9 , 2025
    बीड: महाराष्ट्र के बीड में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां रक्षक ही शिकारी बन गया. एक तरफ जहां पूरा देश महिला दिवस मना रहा था. वहीं, दूसरी ओर बीड़ में पुलिस का एक अधिकारी महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दे रहा था. पुलिस अधिकारी ने महिला दिवस के अवसर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved