
देवास। हिन्दूवादी नेता और देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र के सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी (Mahendra Singh Solanki) को आज फोन पर जान से मारने की धमकी मिली। यह कॉल कानपुर, उत्तर प्रदेश (Kanpur, Uttar Pradesh) के एक नंबर से आया था। सांसद सोलंकी ने इस मामले को लेकर देवास के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संपत उपाध्याय को शिकायत दर्ज कराई है।
सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, जो दोबारा देवास-शाजापुर के सांसद चुने गए हैं, अपनी सनातनी और हिन्दूवादी छवि के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने बताया कि आज सुबह जब वह तिलक नगर स्थित अपने घर पर अध्ययन कर रहे थे, तभी उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने पहले उनका नाम पूछा और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। कहा कि कहा कि तुम राष्ट्रवादी और हिंदुत्व की बहुत सारी वीडियो बना रहे हो, जब सांसद सोलंकी ने इसका विरोध किया, तो व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वह अपने लोगों को भेजकर सोलंकी को मरवा देगा। कहा कि मैं स्वयं तुम्हें जान से मार दूंगा। इसके बाद सांसद ने तुरंत पुलिस अधीक्षक को सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि उक्त नंबर कानपुर का था, जो अब बंद हो चुका है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही इस पर कार्रवाई के लिए एक टीम भी बनाई जाएगी। आवेदन भी सिविल लाइन थाने पर दिया है। सांसद सोलंकी ने अपने परिवार को भी इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पुलिस द्वारा इस मामले में उचित जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved