img-fluid

माता लक्ष्‍मी की पाना चाहतें हैं कृपा तो शुक्रवार के दिन कर लें ये आसान उपाय

July 30, 2021

आज का दिन शुक्रवार है और शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्‍मी की पूजा के लिए विशेष रूप से होता है । धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है। इस दिन विधि विधान से पूजा (worship) करने पर माता की कृपा होती है। जिससे व्यक्ति के जीवन में धन और यश की प्राप्ति होती है। माता के कृपा से व्यक्ति समृद्धिशाली और वैभवशाली बनता है। शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी (mata lakshmi) की पूजा से घर में सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है। घर में खुशियों का आगमन होता है और समस्याओं से निजात मिलता है। आइये जानते हैं शुक्रवार के दिन इन उपायों को, जिससे माता की कृपा बरसती है।

हर शुक्रवार को दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करने से मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं। और धन संबंधी समस्या भी दूर हो जाती है।

हर शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने 11 दिनों तक अखंड ज्योत प्रज्वलित करें। 11वें दिन माता के नाम पर 11 कन्याओ को भोजन कराना चाहिए। इससे धन की कमी नहीं होगी।

मां लक्ष्‍मी को सफेद रंग (White color) के मिष्ठान बहुत प्रिय हैं इसलिए प्रत्येक शुक्रवार को उन्हें सफेद मिठाई का भोग अवश्य लगाना चाहिए, इससे धन की प्राप्ति होती है।



प्रत्येक शुक्रवार को मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) के मंदिर में लाल रंग के फूल अर्पित करना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन लाभ होता है।

हर शुक्रवार (Friday) को मंदिर में दीपक जलाते वक्त उसमें कुछ कलावा डालने से माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है। जिससे धन की प्राप्ति होती है।

हर शुक्रवार को कमल गट्टे की माला से माँ लक्ष्मी जी के मंत्रों का जाप करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपी बरसेंगी और धन की प्राप्ति होगी।

शुक्रवार के दिन लक्ष्मी का बड़ा-सा चित्र घर में लगाने से व्यक्ति को धन की कमी नहीं होती है।

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

 

Share:

  • INDORE : कितनी बार यात्रा की शाह के फर्जी रिश्तेदार ने, इंडिगो और एयर इंडिया आज देंगी जानकारी

    Fri Jul 30 , 2021
    ठाठ ऐसे कि बड़ा वीवीआईपी लगता था इंदौर।  केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के जिस फर्जी रिश्तेदार (Fake Relatives) पर एरोड्रम पुलिस (Aerodrome Police) ने प्रकरण दर्ज किया है, उसको लेकर बताया जा रहा है कि वह ऐसे ठाठ से आता था कि कोई बड़ा वीवीआईपी लगता था। एयरपोर्ट डायरेक्टर (Airport […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved