img-fluid

अपने चेहरे को बनाना चाहते हैं बेदाग तो करें इन चीजों का इस्तेमाल, मिलेगा जबरदस्त निखार

August 07, 2025

नई दिल्ली। इस मौसम में स्किन (skin) रूखी और काली (dry and dark) पड़ जाती है. लिहाजा स्किन का ग्लो चला जाता है. इस मौसम में तमाम लोगों को स्किन में इचिंग की परेशानी भी देखने को मिलती है. यही वजह है कि स्किन की खास देखभाल करने की जरूरत होती है. स्किन केयर (skin care TIPS) रूटीन में पपीता औल आलू को शामिल कर आप कई स्किन प्रॉब्लम से बच सकते हैं। आज हम आपके लिए ऐसे ही घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जो आपकी सुंदरता को निखारने में बहुत मदद करेंगे और इन्हें अपनाना आसान भी है।


चेहरे पर ग्लोइंग बनाने वाले घरेलू उपाय (home remedies for glowing face)

1. आलू से हटाएं चेहरे के दाग
– सबसे पहले आलू को धोकर इसे कद्दूकस कर लें.
– अब कसे हुए आलू को थोड़ा-सा निचोड़ लें.
– ऐसा करने से इसका अतिरिक्त रस निकल जाएगा.
– इस रस कटोरी में निकालकर अपने पास रखें.
– अब आलू को स्किन पर हल्के हाथों से रगड़ना शुरू करें.
– जब आलू रूखा फील होने लगे तो इसे कटोरी में रखे रस में डुबोएं और फिर से त्वचा पर रगड़ें.
– दिन में दो बार यह काम करना है वो भी सिर्फ 10-10 मिनट के लिए.
– इस विधि को अपनाकर देखें सिर्फ 10 दिन के अंदर आपका चेहरा बेदाग हो जाएगा.

2. पका हुआ पपीता लाएगा निखार
– पहले थोड़ा सा पका हुआ पपीता लें.
– अब उसे अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट बना लें.
– इसमें एक चौथाई चम्मच हल्दी मिक्स कर लें.
– तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं.
– फिर 20 मिनट के बाद आप चेहरा धो लें.
– ये फेस पैक स्किन का रंग निखार सकता है.

3. एलोवेरा और बादाम तेल से चेहरे बनेगा ग्लोइंग
– सबसे पहले आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल लें
– अब इसमें 5 बूंद बादाम का तेल मिक्स कर लें.
– अब इस मिक्स को अपने चेहरे पर लगाएं.
– हल्के हाथों से तब तक मसाज करें.
– आप इस मिक्स को दिन में दो बार त्वचा पर लगाएं.
– सिर्फ 15 दिनों के अंदर आपके अपनी त्वचा में फर्क दिखने लगेगा.
– इससे आपका चेहरा बेदाग और ग्लोइंग बनता है.

Share:

  • भारत पर 50% टैरिफ लगाने के बाद बोले ट्रंप अभी तो 8 घंटे ही हुए हैं, सेकेंडरी टैरिफ लगना बाकी...

    Thu Aug 7 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने भारत (India) पर और भी “सेकेंडरी सैंक्शन” लगाने के संकेत दिए हैं. उनका यह बयान तब आया जब लोकल टाइम के हिसाब से 8 घंटे पहले ही भारत पर उन्होंने 25% अतिरिक्त टैरिफ (tariff) का ऐलान किया था. एक रिपोर्टर के पूछे जाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved