img-fluid

बदला लेना है तो ऑफिस आ जाओ…करूर हादसे पर बोले एक्टर विजय, CM से कहा- कार्यकर्ताओं को हाथ मत लगाना

September 30, 2025

नई दिल्ली: करूर में टीवीके प्रमुख (TVK chief in Karur) और अभिनेता विजय की रैली (Actor Vijay’s rally) में हुई भगदड़ में कुल 41 लोगों की जान गई है. भगदड़ के बाद अब कार्रवाई हो रही है. घटना के बाद अब अभिनेता विजय ने एक वीडियो संदेश जारी किया है और कहा है कि इसमें उनके कार्यकर्ताओं की गलती नहीं है. जो भी करना है, उनके साथ ही किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने सीएम से कहा है कि वह अपने ऑफिस या घर पर मिलेंगे, अगर कुछ भी करना है तो वह वहां आकर मिल सकते हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर विजय ने कहा कि इस घटना से मैं बहुत दुखी हूं. मैंने अपने जीवन में कभी इतनी दर्दनाक स्थिति का सामना नहीं किया. मेरा इस वक्त सिर्फ दर्द से भरा हुआ है. मैं उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपनों को खो दिया है. मैं जानता हूं कि कोई भी शब्द इस क्षति की भरपाई नहीं कर सकता. इस समय, मैं अस्पतालों में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. मैं जल्द ही सभी से मिलूंगा.


घटना के बाद विजय वहां से चले गए, इस पर उन्होंने कहा कि वह और अधिक दहशत पैदा नहीं करना चाहते थे और न ही किसी अन्य अप्रिय घटना को जन्म देना चाहते थे. उन्होंने कहा कि लेकिन दुर्भाग्य से जो कभी नहीं होना चाहिए था, वो हो गया. मैं भी तो एक इंसान हूं. जब उस समय रैली में इतने सारे लोग प्रभावित हो रहे थे तो मैं करूर कैसे छोड़ सकता था? लेकिन आगे किसी भी अप्रिय घटना या दहशत की स्थिति को रोकने के लिए, मैंने वापस जाने से परहेज किया.

बता दें कि कोर्ट ने इस मामले में अभिनेता विजय की पार्टी के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था, दोनों सदस्यों की जमानत खारिज करते हुए उन्हें 14 दिन जेल भेज दिया है. गौरतलब है कि 27 सितंबर की शाम को विजय की पार्टी के करूर में आयोजित रैली के दौरान भगदड़ मची थी जिसमें 41 लोगों की मौत हुई थी.

Share:

  • 30 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

    Tue Sep 30 , 2025
    1. एशिया कप की ट्रॉफी को निजी जागीर समझ बैठे हैं मोहसिन नकवी, ट्रॉफी वापसी के लिए ये है BCCI का प्लान एशिया कप 2025(Asia Cup 2025) का चैंपियन भारत(Champion India) बना, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team)को टूर्नामेंट की ट्रॉफी(Tournament trophy) नसीब नहीं हुई, क्योंकि एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी के चीफ मोहसिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved