img-fluid

सर्दी में होंठ फटकर काले से दिख रहे तो आजमाएं ये नुस्खा

December 12, 2025

नई दिल्ली। तेज धूप के चलते दिन में भले की गर्मी का अहसास होने लगा है, लेकिन रात में मौसम ठंडा ही रहता है। इस सीजन में तेज हवाएं चलने से स्किन (Skin) का बुरा हाल हो जाता है। खासतौर पर होंठ तो बेचारे सबसे ज्यादा ठंड हवाओं को झेलते हैं। जरा सी मॉइश्चर की कमी से होंठ ना केवल फटने लगते हैं। बल्कि लगातार फटने की वजह से उनमे कालापन भी दिखने लगता है। ऐसे में केवल लिप बाम से काम नहीं चलता। होंठों को गुलाबी और नर्म बनाने के लिए इन दो नुस्खों को आजमाएं। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।



होंठ पर लगाएं बटर
घर में निकले सफेद बटर का इस्तेमाल होंठों को गुलाबी और सॉफ्ट बनाने के लिए किया जाता है। एक चम्मच सफेद बटर में दो से तीन रेशे केसर के मिला लें। फिर इसको पेस्ट की तरह बनाकर रख लें। रात को सोने से पहले इस केसर और बटर के पेस्ट को होंठों पर लगाकर मसाज करें। और सारी रात ऐसे ही छोड़ दें। अगले दिन पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में होंठों का कालापन कम होगा और नेचुरल कलर वापस लौट आएगा।

नाभि में लगाएं सरसों का तेल
सर्दियों की रूखी हवा से होंठ बहुत फटते हैं। ऐसे में हर दिन नाभि में तेल लगाना फायदेमंद होता है। नाभि में रोज रात को सोने से पहले दो बूंद सरसों का तेल लगाने से होंठों का फटना बिल्कुल बंद हो जाता है और होंठ नेचुरली सॉफ्ट हो जाते हैं।

Share:

  • पुरुषों से ज्‍यादा महिलाओं में होती है आयरन की कमी, इन लक्षणों को भूलकर भी न करें अनदेखा

    Fri Dec 12 , 2025
    नई दिल्‍ली। आयरन की कमी होने से शरीर में कई तरह की दिक्कतें होनी लगती हैं। आयरन एक जरूरी पोषक तत्व है जो पूरे शरीर में ऑक्सीजन (oxygen) पहुंचाने का काम करता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक आयरन हीमोग्लोबिन का एक महत्वपूर्ण घटक है। आयरन की कमी से शरीर में स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाएं (Red […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved