इन दिनों गोवा (Goa) में चल रहे 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) की चर्चा हर तरफ है। इस फिल्म महोत्सव में इस साल 79 देशों की 280 फिल्में दिखाई जाएंगी। भारत की 25 फीचर फिल्मों और 20 गैर-फीचर फिल्मों को ‘इंडियन पैनोरमा’ (‘Indian Panorama’) में दिखाया जाएगा, जबकि 183 फिल्में अंतरराष्ट्रीय प्रोग्रामिंग (international programming) का हिस्सा होंगी। वहीं अब इस बीच यह खबर सामने आई है कि इस फिल्म महोत्सव में रणदीप हुड्डा और इलियाना डिक्रूज (Randeep Hooda and Ileana D’Cruz) अभिनीत ‘तेरा क्या होगा लवली’ का 25 नवंबर IFFI में भव्य प्रीमियर होगा।
वहीं आईएफएफआई में इस फिल्म के प्रीमियर को लेकर फिल्म के सभी कलाकार काफी खुश और उत्साहित हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved