img-fluid

IFS अफसर दावा, वायरल वीडियो में भरतनाट्यम कर रहा था हाथी

November 29, 2024

नई दिल्‍ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। इस वीडियो में एक हाथी भरतनाट्यम (Elephant Bharatanatyam) कर रही दो लकड़ियों के पीछे झूमता हुआ नजर आ रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा था। लेकिन इस पर एक इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के एक अधिकारी के एक कमेंट ने लोगों को सकते में डाल दिया। अधिकारी ने कमेंट करके दावा किया कि हमें नाचते हुए हाथी जो दिख रहा है वह उससे अधिक कर सकता है। हाथी का इस तरह से झूमना उसके तनावग्रस्त होने की भी निशानी है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में दो लड़कियां खुले में भरतनाट्यम कर रही है। इनके पीछे एक एक खंभे से बंधा हुआ हाथी देखा जा सकता है,जो भरतनाट्यम की धुन को सुनकर एक से दूसरी तरफ झूमने लगता है। इस वीडियो के साथ कैप्शन डाला गया है कि दो लड़कियां भरतनाट्यम कर रही हैं। तभी उनके पीछे एक हाथी अचानक से जुड़ जाता है। भरतनाट्यम में ताल से ताल मिलाता हुआ हाथी भी सुंदर ढंग से थिरक रहा है।



सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर कई लाखों दर्शकों ने अपनी खुशी जताई। हालांकि आईएफएस ऑफिसर के कमेंट के बाद लोगों ने अपनी चिंता भी जताई। एक यूजर ने कमेंट किया कि किसी भी जानवर को ऐसे बांध के नहीं रखना चाहिए। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि जैसे हमें कुत्तों के पिल्लों को क्यूट मानते हैं वैसे ही हाथी भी हमें क्यूट मानते होंगे। और हमारी ऐसी हरकतों पर उन्हें भी अच्छा लगता होगा। हालांकि कई यूजर ने अफसर की बात को मानकर हाथी से दूर रहने की भी सलाह दी।

विशेषज्ञों के अनुसार, हाथी जब तनावग्रस्त या फिर ऊबे हुए या अप्राकृतिक वातावरण में कैद होकर परेशान हो जाते हैं। तो वह आगे-पीछे हिलने-डुलने लगते हैं। हाथियों के इस व्यवहार को आमतौर पर सामान्य समझा जाता है लेकिन यह सामान्य नहीं है।

यह लक्षण आमतौर पर उन हाथियों में देखे जाते हैं जो इंसानों के पास बंदी के रूप में रहते हैं। क्योंकि उनकी चलने फिरने और घूमने की क्षमता कम हो जाती है। हाथियों की इन रूढ़िवादी हरकतों में सिर हिलाना, दोहरावदार हरकतें और एक ही रास्ते पर चलना शामिल होता है।

Share:

  • Indore : अब पान की दुकान के बाहर दिखे लाल निशान तो बनेगा 5 हजार का चालान

    Fri Nov 29 , 2024
    निगम ने पान विक्रेताओं को दी चेतावनी, दुकानों के बाहर रेत या मिट्टी से भरी पीकदान रखें इंदौर। नगर निगम (municipal corporation) स्वच्छता (cleanliness) को लेकर तमाम प्रयोग में जुटा है और सफाई व्यवस्था का ढर्रा भी सुधारने के लिए अफसर (Officer) दौरे कर रहे हैं। शहर की कई पान की दुकानों (paan shop) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved