
इन्दौर। आईजी ग्रामीण कल अचानक देपालपुर एसडीओपी आफिस और थाने पहुंचे व निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने स्टाफ की समस्या सुनी और चुनाव के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिए। कल आईजी ग्रामीण अनुराग और डीआईसी निमिष अग्रवाल अचानक पहले एसडीओपी देपालपुर के आफिस पहुंचे और फिर देपालपुर थाने।
यहां थाना परिसर, मालखाना, हवालात और रिकार्ड का निरीक्षण किया। कुछ गलतियां मिलीं, जिनमें सुधार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा थाने के स्टाफ से एक-एक कर चर्चा की और उनकी समस्या सुनी। वहीं कुछ समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। वहीं उन्होंने स्टाफ से लोकसभा चुनाव की तैयारी के बारे में पूछा और आवश्यक निर्देश दिए। बताते हैं कि वे कुछ दिनों से लगातार रेंज के थानों का निरीक्षण कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved