img-fluid

IIIT के BTech छात्र को मिला रिकॉर्ड 1.45 करोड़ का पैकेज, MTech वालों को भी शानदार जॉब ऑफर

June 25, 2025

नई दिल्‍ली । भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) प्रयागराज(Prayagraj) के बीटेक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (B.Tech Information Technology) ब्रांच के विपुल जैन (Vipul Jain)को 1.45 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला है। यह संस्थान की स्थापना से लेकर अब तक का सबसे बड़ा प्लेसमेंट ऑफर है। यह ऑफर अमेरिका की एक अंतरराष्ट्रीय रूब्रिक की ओर से मिला है। इस वर्ष बीटेक के 100 प्रतिशत और एमटेक के 91 प्रतिशत छात्रों को नौकरी मिली है, जो प्लेसमेंट के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है। ट्रिपलआईटी के बीटेक छात्रों को औसतन 34 लाख और एमटेक छात्रों को 17 लाख रुपये सालाना पैकेज मिला है।

खास बात यह है कि बीटेक के 33 छात्रों को 60 लाख रुपये से अधिक का पैकेज मिला है। वहीं, 60 छात्रों को 50 लाख रुपये से अधिक पैकेज पर चयन हुआ है। प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. मुनेंद्र ओझा और ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिस के जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार सिंह ने कहा कि विपुल की मेहनत, तकनीकी दक्षता और इंटरव्यू में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर यह उपलब्धि संभव हुई।

एमटेक के 12 छात्रों को मिला 45 लाख का पैकेज

अजीत सिंह ने बताया कि इस साल परास्नातक का प्लेसमेंट का प्रदर्शन उम्दा रहा है। एमटेक आईटी और ईसी के 12 छात्रों को सर्वाधिक 45 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर नौकरी मिली है। परास्नातक (पीजी) के 122 विद्यार्थियों में से 105 को नौकरी मिली है। इस बार देश-विदेश की की सैकड़ों कंपनियों ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया था।

Share:

  • नाटो की रक्षा प्रतिबद्धता पर डोनाल्ड ट्रंप के टालमटोल भरे जवाब से सहयोगी देशों की चिंता बढ़ी

    Wed Jun 25 , 2025
    नई दिल्ली. नाटो शिखर सम्मेलन (NATO Summit) नीदरलैंड (Netherlands) के द हेग (The Hague) शहर में शुरू हो चुका है. दो दिवसीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) हेग पहुंच गए हैं. सम्मेलन में शामिल होने के पहले ट्रंप ने जो बयान दिया है उससे सहयोगी देशों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved