
नई दिल्ली । भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) प्रयागराज(Prayagraj) के बीटेक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (B.Tech Information Technology) ब्रांच के विपुल जैन (Vipul Jain)को 1.45 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला है। यह संस्थान की स्थापना से लेकर अब तक का सबसे बड़ा प्लेसमेंट ऑफर है। यह ऑफर अमेरिका की एक अंतरराष्ट्रीय रूब्रिक की ओर से मिला है। इस वर्ष बीटेक के 100 प्रतिशत और एमटेक के 91 प्रतिशत छात्रों को नौकरी मिली है, जो प्लेसमेंट के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है। ट्रिपलआईटी के बीटेक छात्रों को औसतन 34 लाख और एमटेक छात्रों को 17 लाख रुपये सालाना पैकेज मिला है।
खास बात यह है कि बीटेक के 33 छात्रों को 60 लाख रुपये से अधिक का पैकेज मिला है। वहीं, 60 छात्रों को 50 लाख रुपये से अधिक पैकेज पर चयन हुआ है। प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. मुनेंद्र ओझा और ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिस के जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार सिंह ने कहा कि विपुल की मेहनत, तकनीकी दक्षता और इंटरव्यू में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर यह उपलब्धि संभव हुई।
एमटेक के 12 छात्रों को मिला 45 लाख का पैकेज
अजीत सिंह ने बताया कि इस साल परास्नातक का प्लेसमेंट का प्रदर्शन उम्दा रहा है। एमटेक आईटी और ईसी के 12 छात्रों को सर्वाधिक 45 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर नौकरी मिली है। परास्नातक (पीजी) के 122 विद्यार्थियों में से 105 को नौकरी मिली है। इस बार देश-विदेश की की सैकड़ों कंपनियों ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved