img-fluid

IIT मद्रास का कमाल, फसलों और पेपर वेस्ट से बनाया ईकोफ्रेंडली सामान

August 03, 2025

डेस्क: प्लास्टिक (Plastic) के खतरे और खेतों में पराली जलाने (Burning of Stubble) की समस्या से अब छुटकारा मिलने की उम्मीद है. आईआईटी मद्रास (IIT Madras) ने ऐसी खोज की है, जो पर्यावरण को देगी. संस्थान के वैज्ञानिकों (Scientists) ने फसलों के कचरे और पेपर वेस्ट से ईकोफ्रेंडली पैकेजिंग (Ecofriendly packaging) सामग्री तैयार की है, जो दिखने में प्लास्टिक फोम जैसी है, लेकिन मिट्टी में घुल जाती है. यह पैकिंग किसी मशीन से नहीं, बल्कि एक खास तरह की फफूंदी से तैयार की गई है, जो कचरे पर उगती है. इस खोज से न सिर्फ प्लास्टिक वेस्ट घटने की उम्मीद है, बल्कि किसानों को भी पराली और फसल के कचरे से आमदनी का एक नया जरिया मिलेगा.


देश में हर साल खेती का कचरा और प्लास्टिक वेस्ट इकट्ठा होता है. ये दोनों ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं. खेती का कचरा अक्सर जला दिया जाता है, जिससे हवा में प्रदूषण फैलता है, तो वहीं प्लास्टिक खत्म होने में सालों लग जाते हैं. आईआईटी मद्रास के वैज्ञानिकों के रिसर्च से दोनों समस्याओं को कम करने में मदद मिलेगी. इस खोज को लोगों तक पहुंचाने के लिए वैज्ञानिकों ने नेचरवर्क्स टेक्नोलॉजीज नाम की एक नई कंपनी भी शुरू की है.

गैनोडर्मा ल्यूसिडम और प्ल्यूरोटस ओस्ट्रिएटस नाम की फफूंदियों को लकड़ी के बुरादे, गत्ते और पुआल जैसे कचरे पर उगाया गया. यह इन कचरे को आपस में जोड़कर एक ऐसी चीज बनाती है, जो प्लास्टिक के फोम जैसी मजबूत होती है. यह पैकिंग हल्की होती है, जिसे इस्तेमाल मिट्टी में डाल दें तो आसानी से घुल जाएगी.

Share:

  • पहलगाम हमले के बाद देश से निकाली गई पाकिस्तानी महिला को मिलेगा आगंतुक वीजा : गृह मंत्रालय

    Sun Aug 3 , 2025
    नई दिल्‍ली । केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट (Jammu-Kashmir and Ladakh High Court) को सूचित किया कि उसने पाकिस्तानी नागरिक रक्षंदा राशिद (Pakistani citizen Rakhshanda Rashid) को आगंतुक वीजा देने का फैसला किया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को देश से निष्कासित कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved