
डेस्क: इलियाना डिक्रूज़ (Ileana D’Cruz) लंबे वक्त से फिल्मी पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं. एक्ट्रेस अपने काम से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. हालांकि सोशल मीडिया के जरिए इलियाना अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं और उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट भी शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने अब सभी फैन्स के साथ गुडन्यूज शेयर की है. इलियाना ने अपने दूसरे बच्चे (Other Children) को जन्म दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने दूसरे बच्चे की पहली झलक भी सभी को दिखाई है.
इलियाना डिक्रूज के घर एक बार फिर से किलकारियां गूंज उठी हैं. एक्ट्रेस के घर में फिलहाल खुशियों का माहौल है. इलियाना अब दो बेटों की मां बन चुकी हैं. वहीं तस्वीर के साथ-साथ उन्होंने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा कर दिया है. जैसे ही इलियाना ने अपने दोबारा मां बनने की खबर शेयर की, उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर फैन्स और सितारों ने बधाई देने का सिलसिला शुरू कर दिया.
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved