img-fluid

मेरठ में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा – 5 देसी बंदूकों सहित उपकरण जप्त

September 03, 2022


मेरठ । उत्तर प्रदेश (UP) के मेरठ जिले में (In Meerut District) पुलिस (Police) ने एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री (Illegal Arms Factory) पर छापा मार कर (Raided) 5 देसी बंदूकों (5 Country-made Guns) सहित भारी मात्रा में पिस्टल बनाने के उपकरण जप्त किए गए (Equipment Seized) । पुलिस की तरफ से ये जानकारी शनिवार को दी गई।


पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) केशव कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मेरठ पुलिस ने खुफिया अभियान के तहत जिले में हथियारों के निर्माण और आपूर्ति में शामिल दो हथियार आपूर्तिकर्ताओं की गिरफ्तारी के साथ में एक देसी हथियार बनाने वाली एक अवैध फैक्टी पर छापा मारा। इस कार्रवाई में 5 देसी बंदूक और उसे बनाने वाले उपकरणों को भारी मात्रा में बरामद किया गया है। ये सभी उपकरण देसी बंदूकों को बनाने में इस्तेमाल किये जाते थे। गिरफ्तार आरोपी की पहचान किठौर थाना क्षेत्र के राधना गांव के रहने वाले फकीरा और साबू के रूप में हुई है।

एसपी ने बताया कि अभियुक्तों ने पुलिस पुछताछ मे जुर्म कूबल किया है और हथियारों की आपूर्ति ऑन डिमांड पर तैयार कर 5 से 7 हजार मे मेरठ के अलावा गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और हापुड़ जिले में सप्लाई किए जाते हैं। जानकारी के मुताबिक, परीक्षित गढ़ थाना पुलिस ने खुफिया सूचना पर गांव पुठी में घर के अंदर चल रही तमंचा फैक्ट्री पकड़ी है। स्थानीय पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Share:

  • 36वें राष्ट्रीय खेलों के गीत और शुभंकर को लांच करेंगे अमित शाह

    Sat Sep 3 , 2022
    अहमदाबाद । 36वें राष्ट्रीय खेलों (36th National Games) के गीत और शुभंकर (Song and Mascot) को रविवार को (On Sunday) केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) गुजरात के एकाएरेना ट्रांसस्टेडिया में (In EkaArena TransStadia, Gujarat) लांच करेंगे (To Launch) । इसके साथ ही खेलों की वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन को भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved