
डेस्क। सट्टा ऐप (Satta App) को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स (Social Media Platforms) पर प्रमोट करने के मामले में अब तक कई फिल्मी सितारे मुश्किलों में घिर चुके हैं। अब इस लिस्ट में दो और हसिनाओं का नाम जुड़ गया है। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और बंगाली सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस और पूर्व टीएमसी सांसद मिमी चक्रबोर्ती को भी ईडी ने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट करने के मामले में समन जारी किया है।
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और मिमी चक्रबोर्ती (Mimi Chakraborty) को 1xBet मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने समन जारी किया है, जिसके तहत मिमी चक्रबोर्ती को 15 सितंबर को ईडी के दिल्ली स्थित हेड क्वार्टर में हाजिर होना है। वहीं उर्वशी रौतेला को 16 सितंबर को ईडी के दिल्ली मुख्यालय में पेश होना होगा। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में कई एक्ट्रेस और क्रिकेटर्स से पूछताछ कर चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved