img-fluid

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले आरोपी का अवैध निर्माण किया ध्वस्त

August 10, 2023

नलखेड़ा। मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा हिन्दू देवता भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर धार्मिक भावनाएँ आहत करने के मामले में बुधवार को प्रशासन ने सख्त कार्यवाही करते हुए आरोपी के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मंगलवार रात्रि में ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। मंगलवार को नगर की अयोध्या बस्ती निवासी जावेद द्वारा सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम पर एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने व उसके वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया जिनकी शिकायत पर स्थानीय पुलिस थाने पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।



इसके बाद हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस थाने के सामने खड़े रहे। उनकी मांग थी कि आरोपी का अवैध निर्माण तोड़ा जाए ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार का कुकृत्य नहीं कर सके। रात्रि में ही पुलिस थाने पर एसडीएम किरण वरवड़े, नायब तहसीलदार पारस वैश्य, थाना प्रभारी शशि उपाध्याय, सीएमओ लीलाकृष्ण सोलंकी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर समझाइश देते रहे। इसी बीच हिंदूवादी संगठनों द्वारा एसडीएम को आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किये जाने का एक ज्ञापन सौपा गया जिसके बाद एसडीएम द्वारा सुबह आरोपी के मकान का सीमांकन कर वैधानिक कार्यवाही के आश्वासन के बाद कार्यकर्ता लौटे। बुधवार को एसडीएम किरण वरवड़े, एसडीओपी पल्लवी शुक्ला, थाना प्रभारी शशि उपाध्याय, तहसीलदार प्रेम नारायण परमार, नायब तहसीलदार पारस वैश्य, नगर परिषद सीएमओ लीलाकृष्ण सोलंकी की उपस्थिति में आरोपी के मकान का सीमांकन कर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आरोपी के अवैध निर्माण को जेसीबी की सहायता से नगर परिषद के अमले द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।

Share:

  • 'सबका सम्मान होगा, किसी को नहीं छोडूंगा', PM मोदी की लोकसभा में स्पीच से पहले बीजेपी ने शेयर किया पुराना वीडियो

    Thu Aug 10 , 2023
    नई दिल्ली: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के जवाब से पहले बीजेपी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए गुरुवार (10 अगस्त) को पीएम का एक पुराना वीडियो शेयर किया. इसमें पीएम मोदी (PM Modi) के लोकसभा के पुराने भाषण को दिखाया गया. जिसमें पीएम कह रहे हैं कि आप चिंता मत कीजिए, किसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved