img-fluid

लेफ्ट और राईट टर्न के अवैध कब्जों को हटाया

November 14, 2025

जबलपुर। नगर निगम द्वारा जिला एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग तथा कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय एवं निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के मार्गदर्शन में शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने की दिशा में लगातार सड़क किनारे के अतिक्रमणों को हटाने के साथ लेफ्ट टर्न एवं राईट टर्न पर जमे अवैध कब्जों और अतिक्रमणों को भी हटाने की कार्रवाई की जा रही है तथा यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जा रहा है।


आज इसी कड़ी में निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के निर्देशानुसार अपर आयुक्त अरविंद शाह की उपस्थिति में अतिक्रमण प्रभारी मनीष तड़से और सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी अखिलेश सिंह भदौरिया के द्वारा क्रमश: कांचघर से चुंगी चौकी बस स्टॉप, राँझी, दर्शन तिराहा, मेडिकल कॉलेज गेट के सामने पुन: किए गए अतिक्रमण को हटाया गया, राम मंदिर सेंट्रल बैंक के बाजू से बस स्टॉप तक रद्दी चौकी लेकर मंडी मदार टेकरी तक, व्हीकल मोड तक, गोकलपुर बस स्टॉप, भंवरताल गार्डन के पास, माल गोदाम रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर लगे अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया और सभी चौराहा के लेफ्ट और राइट टर्न को खाली कराया गया और छोटी लाइन फाटक से बंदरिया तिराहा, तीन पत्ती चौक, सिविक सेंटर, बड़ा फुहारा, मालवीय चौक आदि जगह पर मुनादी की गई कि आगे से अतिक्रमण न करे अन्यथा आपके विरुद्ध चालानी और जब्ती की कार्रवाही की जाएगी। इसके साथ-साथ सी.एम. हेल्प लाइन में दर्ज शिकायतों का भी निराकरण किया गया जिसमें धन्वंतरी नगर सामुदायिक भवन के सामने आम रास्ते पर फेंसिंग तथा टीन शेड के अतिक्रमण हटाए गए।

Share:

  • फील्ड पर रहकर काम कराना है: निगमायुक्त

    Fri Nov 14 , 2025
    बैठक में निगमायुक्त ने सभी संबंधितों को कार्यों में सुधार लाने दी चेतावनी जबलपुर। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार द्वारा सभी अपर आयुक्त, उपायुक्त, विभागीय प्रमुखों के साथ नगर निगम के सभी इंजीनियरों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने गौशाला, गार्डन, पीएम आवास योजना, स्वच्छता, राजस्व, सीएम हेल्प लाइन आदि कार्यों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved