
नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Foreign Ministry spokesperson Randhir Jaiswal) ने शुक्रवार को कहा कि भारत हमेशा अवैध इमिग्रेशन के खिलाफ है। अगर कोई भारतीय नागरिक न सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनिया के किसी भी देश में अगर अवैध दस्तावेज के सहारे गया है हम उनको वापस लेने के लिए हमेशा तैयार हैं। मीडिया में दिए बयान में उन्होंने कहा कि भारत मानता है कि illegal immigration एक तरह का संगठित अपराध होता है।
आगे प्रवक्ता ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच विश्वास का भाव है। दोनों तरफ की सरकारों की ये मंशा है कि इस रिश्ते को और मजबूत किया जाए। भारतीयों को अमेरिकी वीजा मिलने में समय लग रहा है, उनका कहना था कि भारत सरकार ने लगातार यह मुद्दा अमेरिकी सरकार के सामने रखा है।
प्रवक्ता ने कहा कि अगर वीजा देने में सहूलियत होगी तो दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे। इसके अलावा टैरिफ के मुद्दे पर प्रवक्ता ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध बहुत अच्छे हैं, हमारे बीच अच्छा व्यापार है। दोनों देशों के बीच अपने-अपने हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होती रहती है। इसके अलावा प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अलग-अलग मुद्दों पर बात की।
पाकिस्तान डेलीगेशन के बांग्लादेश दौरे पर उन्होंने कहा कि हम इस पर नजर बनाए हुए हैं। उनका कहना था कि जो भी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे होते हैं इस पर देश पैनी नजर रखता है। आगे वह बोले की पूरी दुनिया जानती है कि आतंकवाद को कौन पालता है? क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद को कौन बढ़ाता है? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved