लाहौर। बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) जरदारी की पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत (Punjab Province) में एक शीर्ष नौकरशाह के इशारे पर एक मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। यह सनातन धर्म मंदिर लाहौर से लगभग 250 किलोमीटर दूर भलवाल में स्थित है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के वरिष्ठ नेता नदीम अफजल चान ने ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक वीडियो में आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्य सचिव जाहिद अख्तर जमां के इशारे पर भलवाल में मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है।
पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के करीबी सहयोगी चान ने यह भी आरोप लगाया कि न केवल यह जमीन, बल्कि सरगोधा (लाहौर से लगभग 200 किलोमीटर दूर) के भेरा और कोट मोमिन में ‘इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ (ईटीपीबी) की कई एकड़ जमीन पर भी मुख्य सचिव के भतीजों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।
ईटीपीबी के एक सूत्र ने बताया कि संबंधित मंदिर की जमीन पर बोर्ड के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध कब्जा किया गया है। उन्होंने कहा कि जमीन कब्जाने वालों ने उस पर एक प्लाजा बनाना शुरू कर दिया है। दूसरी ओर, ईटीपीबी सचिव फरीद इकबाल ने कहा कि बोर्ड ने मंदिर स्थल पर निर्माण कार्य में शामिल लोगों को नोटिस जारी किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved