
उज्जैन। इस बार मानसून करीब 20 दिन लेट हो गया और नदी और तालाब सूख रहे हैं इसका फायदा अवैध खनन करने वाले उठा रहे हैं। गंभीर और शिप्रा नदी से प्रतिदिन अवैध रूप से जमकर रेती निकाली जा रही है और यह धंधा पूरी रात चल रहा है इसमें पुलिस और खनन विभाग की मिलीभगत भी है।
पिछले 20 दिनों से नदी से अवैध खनन जमकर हो रहा है। गंभीर डेम रेस्ट हाउस के पीछे तुमड़ावदा खलाना उन्हेल रोड अन्य स्थानों पर रात्रि में जमकर अवैध रूप से नदी से रेत निकाली जा रही है। पूरी रात डंपर और ट्रैक्टर में रेती शहर लाई जा रही है और इसका भंडारण किया जा रहा है। अवैध रेत खनन करने वाले अधिकांश डंपर भाजपा और कांग्रेस नेताओं के हैं जिनके अच्छे रसूख हैं इसके चलते पुलिस और खनन विभाग भी कार्रवाई नहीं कर रहा है और अवैध खनन कार्य खेल बदस्तूर जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved