
इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर अवैध टैक्सियों का कब्जा हो चुका है। निजी कारें बिना परमिट और फिटनेस के टैक्सी बनकर यहां आने वाले यात्रियों को बैठाकर ले जा रही हैं। इस संबंध में लगातार मिल रही शिकायत के बाद कल परिवहन विभाग की टीम ने यहां से यात्री बनकर टैक्सियां बुक की और विजयनगर ले जाकर जब्त कर लीं। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि एयरपोर्ट पर निजी कारों का टैक्सी के रूप में नियम विरुद्ध व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है, जिसके कारण टैक्सी के रूप में संचालित वाहनों को परेशानी हो रही थी।
साथ ही यात्रियों को भी सुरक्षित सफर नहीं मिल रहा है। इसे देखते हुए कल एक विशेष टीम बनाकर एयरपोर्ट भेजी गई। इसमें परिवहन निरीक्षक जितेंद्र गुर्जर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। टीम ने यहां यात्री बनकर 6 गाडिय़ों को विजयनगर जाने के लिए बुक किया। सभी को विजयनगर स्थित पुराने आरटीओ ऑफिस ले जाकर जब्त कर लिया गया। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट से सभी निजी टैक्सियां गायब हो गईं। जब्त की गई सभी कारों के खिलाफ अवैध संचालन की कार्रवाई की जाएगी। आरटीओ ने बताया कि जो भी अपनी कार का टैक्सी के रूप में संचालन करना चाहता है, वो उसका परमिट और फिटनेस करवाने के बाद उसका उपयोग टैक्सी के रूप में कर सकता है।
ठेकेदार कंपनियां भी परेशान
एयरपोर्ट पर इस समय टैक्सी संचालन का ठेका ओला और स्टार कैब के पास है। निजी कार वालों द्वारा दादागीरी करते हुए सवारियों को बैठाए जाने से दोनों ही कंपनियां परेशान हैं। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि निजी गाडिय़ां इन कंपनियों के संरक्षण में ही चलती हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए टर्मिनल के अंदर ही टैक्सी बुकिंग काउंटर है और यात्री ऐप की मदद से भी टैक्सी बुक कर सकते हैं तो उन्हें अधिकृत टैक्सी का ही उपयोग करना चाहिए। ये उनके लिए भी सुरक्षित है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved