
प्रशासन ने पिछले दिनों ही करवाई थी शिफ्टिंग, मगर अब फिर अवैध पार्किंग शुरू, उत्खनन के मामले में भी 6 वाहनों को किया जब्त
इंदौर। पिछले दिनों ही प्रशासन ने नेमावर रोड पर लगने वाले यातायात जाम से मुक्ति के लिए यहां चल रही अवैध रेत मंडी को शिफ्ट करवाया था, लेकिन अब फिर अवैध पार्किंग (illegal parking) के साथ रेत का कारोबार रोड पर ही शुरू हो गया है और यातायात के साथ-साथ खुड़ैल पुलिस भी कोई कार्रवाई भी नहीं कर रह ी है। जबकि खुद कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) ने पिछले दिनों दौरा कर दुधिया के आगे रेत मंडी शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे।

सडक़ सुरक्षा समिति की बैठकों में शहर के बर्बाद यातायात और पार्किंग के मामले में ढेर सारे निर्णय लिए जाते हैं और कुछ पर मैदानी अमल शुरू भी होता है, मगर थोड़े दिन बाद ही स्थिति वही ढांक के तीन पात वाली हो जाती है। यही कारण है कि शहर का यातायात आज तक सुधर नहीं सका। अभी रिंग रोड से लेकर बायपास पर भी अधिकांश समय जाम की स्थिति कई क्षेत्रों में रहती है। बायपास पर तो अभी यातायात परिवर्तित करने से भी वाहन चालकों को परेशानी हो रही है, तो देवगुराडिय़ा और उसके आगे नेमावर रोड पर एक बार फिर अवैध रेत मंडी रोड पर ही लगने लगी है। ढेर सारे ट्रकों-डम्परों की अवैध पार्किंग के कारण अन्य वाहनों को निकलने में अवरोध उत्पन्न होता है। जबकि कलेक्टर आशीष सिंह ने 15 फरवरी से ही रेत के डम्पर खड़े करवाना बंद कर दिए थे और नए स्थान पर रेत मंडी शिफ्ट भी करवाई। यहां तक कि कलेक्टर ने खुद मौका-मुआयना भी किया था, जिसमें निगम के अपर आयुक्त, एसडीएम से लेकर निगम अधिकारी मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved