
नई दिल्ली । राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने एक महत्वपूर्ण प्रवर्तन कार्रवाई(enforcement action) के तहत दुबई के माध्यम से अवैध रूप से आयात(Illegal importation) किए जाने वाला पाकिस्तानी मूल(Pakistani Origin) का नौ करोड़ रुपये का सामान जब्त(Items confiscated) किया है। वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि ‘ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट’ के तहत अबतक 1,115 टन माल ले जाने वाले 39 कंटेनर को जब्त किया गया है, जो आयात नीति की शर्तों और पाकिस्तानी मूल के सामानों के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात या पारगमन पर सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का घोर उल्लंघन है।
इसमें कहा गया है कि आयात करने वाली एक कंपनी के एक साझेदार को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। पहलगाम आतंकवादी हमलों के बाद सरकार ने पाकिस्तान से आने वाले या निर्यात किए जाने वाले सामान के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात या पारगमन पर दो मई, 2025 से व्यापक प्रतिबंध लगा दिया।
दस्तावेजों में हेराफेरी कर दे रहा था निर्यात को अंजाम
मंत्रालय ने कहा कि पहले ऐसे सामान पर 200 प्रतिशत सीमा शुल्क लगता था। इन कड़े उपायों के बावजूद, कुछ आयातक, माल की उत्पत्ति के बारे में गलत जानकारी देकर और संबंधित दस्तावेजों में हेराफेरी करके सरकारी नीति को दरकिनार करने का प्रयास करते हैं।
मंत्रालय ने कहा, “दो अलग-अलग मामलों में, ये खेप न्हावा शेवा बंदरगाह पर जब्त की गई थी। इन खेपों को गलत तरीके से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से आयातित बताया गया था। हालांकि, जांच से पता चला कि ये सामान वास्तव में पाकिस्तान से आया था और भारत में आयात के लिए दुबई के रास्ते भेजा गया था।”
पाकिस्तान से दुबई, फिर भारत लाया सामान
जांच से पता चला कि माल को पहले एक कंटेनर और जहाज के जरिये पाकिस्तान से दुबई ले जाया गया और बाद में उसे भारत जाने वाले दूसरे कंटेनर और जहाज के जरिये भेज दिया गया।अबतक की गई जांच के दौरान माल की आगे की जांच और एकत्र दस्तावेजों के विश्लेषण से पाकिस्तान के कराची बंदरगाह से माल की आवाजाही और दुबई के जबल अली बंदरगाह से भारतीय बंदरगाहों तक माल की ढुलाई का पता चला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved