img-fluid

इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स के बाद IMA और महिला बैंक का ट्विटर अकाउंट हैक

January 03, 2022

नई दिल्ली। इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स Indian Council of World Affairs(ICWA) का ट्विटर अकाउंट हैक (twitter account hacked) कर लिया गया है. कथित हैकर्स ने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर एलन मस्क (Elon Musk) कर दिया है. बता दें कि हैक (hack) करने के बाद अकाउंट पर ठीक उसी तरह का कॉन्टेंट प्रचारित किया जा रहा है, जो कि पीएम मोदी(PM Modi) के अकाउंट हैक होने के बाद किया गया था.
बता दें कि ICWA का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद देर रात इंडियन मेडिकल एसोसिएशन Indian Medical Association (IMA) और मान देसी महिला बैंक का ट्विटर हैंडल भी हैक हो गया है. इनके नाम भी एलन मस्क कर दिए हैं. इन अकाउंट पर क्रिप्टो करंसी से संबंधित लिंक शेयर किए जा रहे हैं.



जानकारी के मुताबिक पासवर्ड से छेड़छाड़ या किसी लिंक को गलत इरादे से क्लिक करना अकाउंट हैक होने का काऱण हो सकता है. हालांकि हैंडल को दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि ICWA राष्ट्रीय महत्व का महत्वपूर्ण संस्थान है.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आधिकारिक ट्विटर हैंडर @narendramodi देर रात हैक हो गया था. इसमें रात 2 बजकर 11 मिनट पर इससे एक ट्वीट किया गया जिसमें दावा किया कि ‘भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है.
सरकार भी 500 बिटकॉइन खरीदकर लोगों को बांट रही है. दो मिनट बाद ही इस ट्वीट को तुरंत डिलीट कर दिया गया और फिर 2 बजकर 14 मिनट पर इसी तरह का एक और ट्वीट किया गया.

Share:

  • दिल्ली से चपरासी बनने उज्जैन आ गया छात्र, एक-एक पद पर 380 ने दिए आवेदन

    Mon Jan 3 , 2022
    उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) जिला न्यायालय (District Courts) में रविवार सुबह 25 पदों के लिए सीधी भर्ती (Direct recruitment) शुरू हुई. इसमें उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक-युवतियां और महिलाएं (unemployed youth and women) चपरासी की नौकरी पाने के लिए यहां पहुंची. कोर्ट मैनेजर आनंदा पद्मावत मेहता ने बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved