
नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए 15 मई की सुबह एक नई मुसीबत लेकर आई. आसमान में फैली धूल की चादर ने न सिर्फ सूरज की रोशनी को ढक दिया, बल्कि सांस लेना भी मुश्किल कर दिया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान से चली धूलभरी हवाएं उत्तर राजस्थान, दक्षिण पंजाब और हरियाणा होते हुए दिल्ली तक पहुंची हैं. इसकी वजह से विजिबिलिटी 1200 मीटर तक गिर गई, हालांकि यह स्थिति अभी तक चेतावनी के मानकों पर पूरी तरह खरी नहीं उतरी है.
IMD की कलर कोडेड कैटेगरी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved