
मुंबई: मुंबई (Mumbai) में एक बार फिर आसमान से आफत बरसने को तैयार है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को मुंबई और इसके उपनगरीय इलाकों के लिए अगले तीन घंटे का ‘Nowcast रेड अलर्ट’ जारी किया है. विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान भारी से अति भारी बारिश (Rain) हो सकती है, खासकर साउथ मुंबई में. बीते कुछ दिनों से मुंबई में मानसून धीमा पड़ा हुआ था, लेकिन अब फिर से बादल सक्रिय हो चुके हैं. नवी मुंबई में बारिश शुरू भी हो चुकी है. यह अलर्ट 2 जून से जारी सूखे मौसम के बाद आया है, जिससे लोग ज्यादा सतर्क हो गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि अगले तीन घंटे (Three Hours) मुंबई के लिए बेहद अहम होंगे.
मुंबई से सटे रायगढ़ जिले में पहले ही शनिवार सुबह से लगातार तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने रायगढ़ के लिए भी तेज बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. अलीबाग और मुरुड इलाके में सुबह से ही मूसलधार बारिश जारी है. मुंबई-गोवा हाईवे पर कोलाड के पास जलभराव की खबरें हैं, जिससे वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हाईवे पर ट्रैफिक स्लो हो गया है और कई जगह गाड़ियां फंसी हुई नजर आईं.
IMD पुणे के प्रमुख के अनुसार, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ के कई हिस्सों में भी बारिश का जोर बढ़ने की संभावना है. पुणे जिले के बारामती, दौंड और इंदापुर में गर्जन के साथ तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा मुंबई, ठाणे और रायगढ़ के लिए भी भारी बारिश के अलर्ट जारी किए गए हैं.
इन जिलों में जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट
महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इनमें शामिल हैं – पालघर, ठाणे, रत्नागिरी, पुणे, रायगढ़, नासिक, जलगांव, बुलढाणा, अमरावती, अकोला, वाशिम, यवतमाल, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, बीड, छत्रपति संभाजीनगर, हिंगोली, परभणी, नांदेड़, लातूर, धाराशिव, सोलापुर, अहमदनगर, धुले और जालना. इन सभी जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. प्रशासन ने स्थानीय अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved